टेस्टिंग के दौरान दिखा 2020 Mahindra Thar का पेट्रोल वर्जन

2020 Mahindra thar petrol

नई जेनरेशन महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) को एक नए प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा और यह ग्राहकों के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगा

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की लाइन अप में कई वाहन ऐसे हैं जिन्हें आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाना है। इन वाहनों में नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio), महिन्द्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) से लेकर और नई जेनरेशन महिन्द्रा थार (2020 Mahindra Thar) भी शामिल है। अब तक इन सभी वाहनों की तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान नज़र आ चुकी हैं और अब एक बार फिर महिन्द्रा थार दिखी है।

दरअसल एक यूट्यूब चैनल ने आगामी महिन्द्रा थार का एक वीडियो अपलोड किया है और इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसमें देखा जा सकता है कि कार की स्टाइलिंग पहले की तरह ही बनी हुई है, लेकिन अब यह थोड़ी और दमदार हो गई है। हालाँकि हम इस बात की पूष्टि नहीं करते हैं, लेकिन इसके डाइमेंशन पहले की तुलना में बड़े हो सकते हैं।

कार के फ्रंट में गोल हेडलैम्प और 7 स्लैट ग्रिल है, जो हमें जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) की याद दिलाता है। बंपर में ही फॉगलैम्प्स को जोड़ा गया है। यह टेस्ट कार स्पोर्ट अलॉय व्हील से लैस दिखती है और फ्रंट व्हील्स में डिस्क ब्रेक हैं, जबकि रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक हैं।

वीडियो में महिंद्रा थार को हाइवे पर चलते हुए भी दिखाया गया है। इसमें डीजल इंजन की तरह आवाज़ नहीं थी जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टेस्ट की जा रही थार पेट्रोल यूनिट है। हालांकि स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी हम स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसे 1.5 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन मिलेगा।

इस दौरान कंपनी ने तीन नए पेट्रोल इंजनों की घोषणा की थी, जिसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड, mStallion 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड और 2.2- लीटर टर्बोचार्ज्ड शामिल है। 1.5-लीटर, इनलाइन-4, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर 165 पीएस और 280 एनएम की पावर जेनरेट कर सकता है और यह पॉवरप्लांट थार में अब तक का सबसे पावरफुल यूनिट होगा।

tata tigor electric facelift spied 1 1

इसके अलावा इंजन ऑप्शन में 2.2-लीटर डीजल इंजन होगा, जो कि स्कॉर्पियो और XUV500 के BS6 एडिशन की तरह होगा, लेकिन इसका पावर आउटपुट रेसियो (140 PS और 320 Nm) होगा। महिंद्रा थार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा और साथ ही 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी होगा।

महिन्द्रा नए इंजन में इंटीग्रेटेड एग्जॉस्ट मैनिफोल्ड्स, ऑफ-सेट क्रेंकशाफ्ट्स, ड्यूल-मास फ्लाइव्हील और 250 बार फ्यूल इंजेक्शन रेल सिस्टम को भी शामिल कर सकती है। अभी तक नई थार के लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हमें उम्मीद है, इसे आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा।