भारत में नई टीवीएस जुपिटर 125 का टीजर जारी, 7 अक्टूबर 2021 को होगा लॉन्च

TVS Jupiter 125 Teased

2021 टीवीएस जूपिटर 125 को पावर देने के लिए 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड रिट्यून इंजन मिल सकता है, जो कि एनटॉर्क125 में ड्यूटी पर है

टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में देश मे अपनी 125 सीसी मोटरसाइकिल रेडर 125 को लॉन्च किया है और अब कोई रहस्य नहीं रह गया है कि कंपनी देश में अपने लोकप्रिय स्कूटर जूपिटर 125 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी ने अपनी इस आगामी स्कूटर के टीजर को जारी किया है, जिसमें इसके लॉन्च की तारीख बताई गई है और “इट्स टाइम फॉर मोर” की टैगलाइन दी गई है।

वास्तव में टीवीएस अपनी जूपिटर 125 को आगामी 7 अक्टूबर 2021 को लॉन्च करने जा रही है और टीजर इसके शॉर्प फ्रंट फेसिया में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स को दिखा रहा है। हालांकि स्कूटर की पहचान अभी तक नहीं हुई है, लेकिन कंपनी जूपिटर 125 के साथ न केवल अपने 125 सीसी पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी, बल्कि आगामी फेस्टिव सीजन में बाजार में अपनी दावेदारी भी मजबूत करेगी।

टीवीएस जुपिटर 125 को कई प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन इसकी कीमत किफायती होगी। यह स्कूटर ब्रांड के पोर्टफोलियो में एनटॉर्क 125 के नीचे और जुपिटर 110 के ऊपर स्थित होगा और इसका मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125 और होंडा एक्टिवा 125 से होगा। कहा जा रहा है कि यह नया स्कूटर अपने कई डिजाइन एलिमेंट अपने छोटे भाई जूपिटर 110 के साथ साझा कर सकती है।

नई टीवीएस जुपिटर 125 की कीमतें एनटॉर्क 125 की तुलना में लगभग समान हो सकती हैं। हालांकि अभी तक इसका सटीक विवरण नहीं पता है, लेकिन यह स्कूटर टीवीएस द्वारा इस साल पेश गए प्रमुख वाहनों में से एक होगा। इसके पहले कंपनी भारत में अपनी ज्यादा शक्तिशाली अपाचे आरटीआर 160 4वी, एनटॉर्क रेस एक्सपी और नई रेडर 125 को लॉन्च कर चुकी है।

इस स्कूटर को अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा स्टोरेज स्पेस मिल सकता है, जबकि फ़्लोरबोर्ड के करीब आगे की ओर ले जाया जा सकता है और बाहरी फ्य़ूल कैप को भी बदला जा सकता है। स्टाइल के लिए इसमें शार्प बॉडी पैनल होंगे, जबकि फीचर्स के रूप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऐप-आधारित फ़ंक्शन, अपराइट राइडिंग पोजीशन आदि मिल सकते हैं।

आगामी टीवीएस जुपिटर 125 को एनटॉर्क 125 के फैमिली ओरिएंटेड कैरेक्टर के विपरीत युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया जा सकता है और इसे पावर देने के लिए एनटॉर्क125 की तरह 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिल सकता है। हालांकि कंपनी इस इंजन में बेहतर माइलेज के लिए पावर और टॉर्क रेटिंग में थोड़ा बदलाव कर सकती है।