टेस्टिंग के दौरान दिखी नई Royal Enfield 650cc Cruiser

Royal Enfield 650cc Cruiser8

परीक्षण की जा रही मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की एक पूरी तरह से नई मोटरसाइकिल है, जिसमें 650cc वाला पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है

दमदार बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में इंटरसेप्टर 650 (Interceptor 650) और जीटी 650 (GT 650) ट्विन को लॉन्च करने के बाद रॉयल एनफील्ड 650cc क्रूजर (Royal Enfield 650cc Cruiser) को भी पेश कर सकती है, क्योंकि ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस बाइक पर कार्य कर रही है और मौजूदा मोटरसाइकिल पर बेस्ड होने की बजाय यह एक ऑल न्यू बाइक होगी, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई बाइक में नई रॉय़ल एनफील्ड बाइक की झलक देखी गई है। इन तस्वीरों में, हम देख सकते हैं कि इसमें बेहद ही स्लैंग बॉडी है, जिसमें आगे और पीछे फुटपेग हैं। यह मोटरसाइकिल भी ट्विन एग्जॉस्ट को सपोर्ट करती है और इस बात की पुष्टि करती है कि यह वास्तव में 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है।

कुछ रिपोर्टों से यह भी पता चला है कि यह एक बड़ा डिस्प्लेसमेंट इंजन हो सकता है। हालांकि इसकी ज्यादा संभावना नहीं है। बाइक में हेडलैम्प सिंपल रेट्रो दिखने वाली राउंड यूनिट है, जबकि हैंडलबार बाइक को आरामदायक बनाने में मदद करता है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल आगामी मीटिओर की तरह ही लगता है, जिसमें एक पोड स्पीड के लिए और दूसरा नेविगेशन के लिए है।

Royal Enfield 650cc Cruiser12

दिलचस्प बात यह है कि इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स भी हैं, जो कि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में पहली बार देखा गया है। हालांकि रियर सस्पेंशन में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं और मोनोशॉक नहीं है। इसके अलावा सीट डिजाइन के साथ-साथ स्प्लिट पिलियन ग्रैब्र भी देखा जा सकता है।

टेललाइट एक राउंड यूनिट है और रियर फेंडर के नीचे राउंड टर्न इंडिकेटर्स भी देखा जा सकता है। फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जो स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ पेश किए जाएंगे। माना जा रहा है कि नई 650cc क्रूजर को संभवत: अगले साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा और यह रॉयल एनफील्ड के लाइनअप की एक नई प्रमुख पेशकश होगी।

Royal Enfield 650cc Cruiser11

बता दें कि इन दिनों हार्ले डेविडसन भारत में अपना परिचालन बंद करने की योजना बना रही है। अगर यह वास्तव में संभव होता है तब भारत में रॉयल एनफील्ड का कोई टफ कॉम्पिटेटर नहीं होगा और इसकी सफलता की गारंटी और बढ़ जाएगी। हालांकि बेनेली जल्द ही भारत में एक नई मोटरसाइकिल पेश करने की योजना बना रही है, जो RE 650 सीसी क्रूजर का कॉम्पिटेटर हो सकता है।

भारत में रॉयल एनफील्ड के पास लॉन्च करने के लिए मोटरसाइकिल्स का एक पूरा ग्रूप है। कुछ ही दिन पहले भारत में कई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल्स को एक साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें नई जेनरेशन क्लासिक 350 (new-generation Classic 350), मीटिओर 350 (Meteor 350) और आगामी शेरपा/हंटर (Sherpa/Hunter) बाइक शामिल थी।