भारत में नई एमजी इलेक्ट्रिक एसयूवी 10 से 15 लाख रूपए की कीमत में होगी लॉन्च

MG cs urban concept

आगामी एमजी इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत के लिए तैयार किए गए वैश्विक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसकी कीमत 10 लाख रूपए से लेकर 15 लाख रूपए के बीच होगी

एमजी मोटर इंडिया ने साल 2019 में अपनी हेक्टर एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने अपने हेक्टर ब्रांड की सफलता से उत्साहित होकर न केवल इसके तीन पंक्ति वाले एडिशन हेक्टर प्लस को लॉन्च किया, बल्कि प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में पिछले साल के फेस्विट सीजन में ग्लॉस्टर और इस साल एस्टर को भी लॉन्च किया है।

इतना ही नहीं एमजी ने भारत में इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को देखते हुए पिछले साल की शरूआत में एमजी जेडएस ईवी को भी लॉन्च किया था, जो कि मौजूदा दौर में देश में टाटा नेक्सन के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनकर उभरी है। हालांकि ज्यादा कीमतों के कारण अभी भी कंपनी को लगता है कि केवल जेडएस ईवी ही पर्याप्त नहीं है।

यही वजह है कि कंपनी एक नई और किफायती इलेक्ट्रिक कार को देश में पेश करने की योजना बना रही है, जिससे न केवल ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जा सके, बल्कि भविष्य में बढ़ते जा रहे इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपनी हिस्सेदारी के साथ-साथ दावेदारी को भी मजबूत किया जा सके।एमजी मोटर इंडिया भारत में अगले वित्त वर्ष के अंत तक एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी कीमत 10 लाख रूपए से लेकर 15 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच होगी। इस कार के माध्यम से निर्माता ईवी स्पेस में बड़े पैमाने और किफायती कीमत पर इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने वाले खरीददारों को आकर्षित करेगी।

भारत में आगामी एमजी इलेक्ट्रिक कार एक वैश्विक मंच पर आधारित क्रॉसओवर होगी, जिसे वास्तव में भारत सहित उभरते बाजारों के लिए विकसित किया जाएगा। कार निर्माता के अनुसार इस कार को भारत जैसे बाजार के लिए विशेष रूप से इनकी ड्राइविंग रेंज, नियमों और खरीददारों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित व डिजाइन किया जाएगा।एमजी मोटर इंडिया को उम्मीद है कि यह नई कार कंपनी की वॉल्यूम ईवी कार होगी और प्रोडक्शन लिंक्ड (पीएलआई) योजना के लिए सरकार के दिशानिर्देशों को पूरा करने के लिए इसे भारी स्थानीयकृत किया जाएगा। ऐसे में अगर भारत में एमजी की ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होती है, तो फिलहाल इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।

बता दें कि एमजी मोटर इंडिया भारत में जीरो इमिशन को लेकर काफी गंभीर है और हाल ही में उत्पादन के दौरान प्रदूषण को कम करने के लिए क्लीनमैक्स के साथ पवन-सौर हाइब्रिड ऊर्जा के लिए गठजोड़ किया है। इसके साथ एमजी यह ऊर्जा अपनाने वाली पहली कार कंपनी बनने जा रही है। इस साझेदारी के तहत, क्लीन मैक्स एनविरो एनर्जी सॉल्यूशंस (क्लीनमैक्स) गुजरात के हलोल में स्थित एमजी मोटर के विनिर्माण संयंत्र को 4.85 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड बिजली की आपूर्ति करेगी।