भारत में नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा अगले महीने होगी लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स

2022-maruti-brezza4.jpg
Pic Source: Team-BHP

2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को भारत में आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा और इसमें नया डिजाइन, ज्यादा फीचर्स और अपडेटेड पावरट्रेन होगा

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी निकट भविष्य में घरेलू बाजार में कई नए मॉडलों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जहाँ मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा का नया जेनरेशन ब्रांड की अगली सबसे बड़ी लॉन्च होने जा रही है। इस अपडेटेड कार के भारत में अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में इस नई एसयूवी को एक टीवीसी शूट के दौरान देखा गया था, जिससे इसके बारे में कई जानकारी सामने आई है।

वास्तव में नई ब्रेजा का डिज़ाइन अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्लीक और शार्प दिखाई देता है और इसमें टेल लाइट्स की तरह ही हेडलैंप भी स्लीक होंगे। कंपनी ने नई ब्रेजा के फ्रंट व रियर बंपर और फ्रंट ग्रिल को भी ट्रीटमेंट दिया है, जबकि साइड प्रोफाइल में बदलाव होंगे, जिसमें रियर क्वार्टर ग्लास भी शामिल है। इस कार को देश में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया जाएगा।

वहीं नई ब्रेजा का इंटीरियर भी बिल्कुल फ्रेश व मौजूदा मॉडल के मुकाबले अलग होगा। केबिन में डैशबोर्ड को नया स्टाइल मिलेगा, जिसमें फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नई अपहोल्स्ट्री (विकल्प) होगा। यह एसयूवी 9-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले (HUD) से लैस होगी।

2022-maruti-vitara-brezza-9.jpg

इसके अलावा कार में वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सुजुकी कनेक्ट (कनेक्टेड कार टेक), प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, आल एलईडी एक्सटीरियर लाइटिंग, एम्बिएंट केबिन लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर सहित कई सेफ्टी फीचर्स होंगे।

वहीं पावरट्रेन की बात करें तो 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में एक नया 1.5-लीटर, K15C एस्पिरेटेड, इनलाइन -4 पेट्रोल इंजन होगा, जो 103 पीएस की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन K15B पेट्रोल इंजन की जगह लेगा और ज्यादा माइलेज सुनिश्चित करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ एक नया 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होगा।

2022 maruti brezza1

नई जेनरेशन ब्रेजा को भारत में केवल ब्रेजा के नाम से लॉन्च किया जाएगा और विटारा नाम को हटा दिया जाएगा और नई ब्रेजा के मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा महँगा होने की उम्मीद है। वर्तमान में इसे 7.84 लाख रूपए से लेकर 11.49 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए की कीमत में बेचा जाता है। भारत में ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, किआ सोनेट और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से जारी रहेगा।