मारूति सुजुकी अगले साल लेकर आएगी बिल्कुल नई 800cc की कार

Maruti Suzuki Alto 800 EV2

मारूति ऑल्टो 800 (Alto 800) वर्तमान में भारतीय बाजार में बिकने वाली मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती पेशकश है। कंपनी इस कार के रिप्लेसमेंट के रूप में एक नई कार ला सकती है

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Suzuki Alto 800) भारत में काफी लोकप्रिय है और यह घरेलू निर्माता मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एंट्री-लेवल की हैचबैक है जो पूरे भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। यह कार लंबे समय से मार्केट में भी बनी हुई है और बढ़ते कॉम्पिटेशन के साथ ऑल्टो पुरानी लगने लगी है।

इसके पहले कंपनी ने वर्तमान जनरेशन की ऑल्टो को 2012 में लॉन्च किया था और तब से यह केवल इसी रूप में है। इसलिए कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में 800 सीसी कार लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है, जिसे ऑल्टो 800 के रिप्लेसमेंट के रूप में पेश किया जाएगा। मारुति सुजुकी प्रतिष्ठित ‘मारुति 800’ के नाम के साथ भी आगे बढ़ सकती है, जिससे बहुत से लोगों को अपने अतीत की यादें ताजा करने में मदद मिलेगी।

उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी बहुत जल्द भारत में नई जेनरेशन की ऑल्टो 800 लॉन्च करेगी। नई कार के लॉन्च की पुष्टि के बाद हम इस लेख में इस कार के बारे में 5 प्रमुख बाते बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको पता होना चाहिएः

1. Platform (प्लेटफार्म)

मारूति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) की तरह नई 800सीसी कार भी Heartect-K प्लेटफॉर्म पर डेवलप की जाएगी। हालाँकि ऑल्टो 800 के विपरीत इसे अलग लुक मिलेगा और संभवतः यह क्रॉसओवर स्टाइल में होगी।

2. Powertrain (पावरट्रेन)

नई ऑल्टो 800 कार को 796 सीसी वाले 3-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ होने की उम्मीद है। यह इंजन वर्तमान ऑल्टो में उपलब्ध है, जो कि 69 एनएम का पीक टॉर्क और 48 पीएस की पावर जेनरेट करता है। ऑल्टो 800 केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और संभवतः नई कार के साथ ऑप्शनल गियरबॉक्स भी पेश किया जाएगा।

3. Features (फीचर्स)

उम्मीद है कि नई ऑल्टो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, पावर विंडो, एलईडी डीआरएल, व्हील कैप, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर से लैस होगी और इसे स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

4. Expected Launch (संभावित लॉन्च)

मारुति सुजुकी अगले साल तक भारतीय बाजार में नई ऑल्टो 800 के रिप्लेसमेंट को लॉन्च करेगी। हालाँकि अभी कंपनी की ओर से इसकी अधिकारिक पूष्टि नहीं की गई है।

5. Price & Rivals (कीमत और कॉम्पिटेटर)

नई मारूति 800 cc कार की कीमत संभवतः 3 लाख रूपए से लेकर 3.5 लाख रूपए से अधिक हो सकती है और इसका मुकाबला रेनो क्विड (Renault Kwid) और डैटसन रेडी गो (Datsun redi-GO) जैसी कारों से होगी।