नई Maruti 800 से लेकर Suzuki Jimny तक – मारुति सुजुकी इन पांच कारों भारत में लाएगा

2021 Maruti alto Rendering

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कई सेगमेंट पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है और कई नई कारों की एक सीरीज पर कार्य कर रही है। ये नई कारें आने वाले दिनों में कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद करेगी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और यह साल 1983 से ही भारत में कारों का प्रोडक्शन कर रही है। इसलिए ये कंपनी सेल्स और सर्विस के मामले में अन्य निर्माताओं पर हमेशा भारी रही है। हालाँकि हाल ही में कंपनी ने डीजल पावरट्रेन को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है, लेकिन मार्केट में अपनी हिस्सेदारी और दबदबा बनाए रखने के लिए नए सेगमेंट तलाश रही है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कंपनी की योजनाओं का खुलासा हुआ है और वह कई नई कारों पर कार्य कर रही है। हम इस लेख में आपको मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की उन 5 नई कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन पर कंपनी फिलहाल कार्य कर रही हैः

1. नई जेनरेशन की सेलेरियो (New Gen Celerio)

मारुति सुजुकी ने सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) को पहली बार साल 2014 में पेश किया था। यह हैचबैक तब से उसी रूप में बिक्री पर है जिस रूप में लॉन्च की गई थी। हालांकि अब कार निर्माता ने इस हैचबैक के नए जेनरेशन पर कार्य करने का निर्णय लिया है और अपडेट डिज़ाइन, नए केबिन और नए फीचर्स के साथ फिर से पेश की जाएगी। कंपनी यह कार्य इस सेगमेंट में कंपटीशन में बने रहने के लिए कर रही है।

New Gen Maruti Celerio

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नए-जेनरेशन के मॉडल को इंटरनल रूप से YNC का नाम दिया गया है और संभवतः इसे इस साल के अंत तक देश में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है नई सेलेरियो को 1.0-लीटर के अपग्रेड तीन-सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो फिलहाल अभी भी इसमें ड्यूटी पर है।

2. वैगन आर इलेक्ट्रिक (Wagon-R Eectric)

भारत में मारूति वैगन आर (Maruti Wagon R) एक लोकप्रिय मॉडल रही है और यह कोई नई बात भी नहीं है कि कंपनी वैगन आर (Wagon R EV) के आल इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने जा रही है। इसके पहले अक्टूबर 2018 में कंपनी ने गुरुग्राम के अपने प्लांट में 50 जापानी-स्पेक वैगन आर ईवीएस को पूरे देश में टेस्टिंग के लिए सेट किया था।

WagonR Electric Rendering

हालांकि भारत के लिए डेवलप की जा रही वैगन आर ईवी भारतीय बाजार में बेचे जाने वाले आईसीई वैगन आर (ICE Wagon R) पर बेस्ड होगी और इसलिए डिजाइन के मामले में बिल्कुल समान होगी। नई वैगन आर ईवी की कीमत 10 लाख रुपए से कम होने की उम्मीद है, जो आने वाले दिनों में देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से भी एक होगी। भारत में इस कार का मुकाबला आगामी महिंद्रा ई-केयूवी 100 (Mahindra e-KUV100) से होगा।

3. नई 800 सीसी कार (New Alto)

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ऑल्टो (Alto) को एक नई एंट्री-लेवल कार के साथ रिप्लेस करने की योजना बना रही है, जिसे एक क्रॉसओवर के रूप में बाजार में उतारा जाएगा। 800 सीसी की ये कार मारुति सुजुकी के हार्टटैक्ट प्लेटफॉर्म पर ही डेवलप की जाएगी और इस प्लेटफॉर्म पर पहले से ही एस-प्रेसो (S-Presso), वैगन आर (Wagon R), स्विफ्ट (Swift) और बलेनो (Baleno) बनायीं जा रही हैं।

2021 Maruti Alto

कार के साथ मौजूदा ऑल्टो (Alto) के समान 796cc के थ्री-सिलेंडर नेचुरल-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (48 PS / 69 Nm) के साथ होने की उम्मीद है। ऑल्टो को केवल स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि नई कार कार के साथ ऑप्शन के रूप में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को पेश किया जा सकता है।

4. मिड साइज एसयूवी (Hyundai Creta Rivalling Mid-Size SUV)

भारत में मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट काफी लोकप्रिय हो रहा है और मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस मौके को मिस नहीं करना चाहती। कंपनी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के मुकाबले एक नई मिड साइज की एसयूवी को डेवलप कर सकती है।

2021 suzuki vitara suv

हालांकि अभी तक कंपनी ने इस मिड-साइज़ एसयूवी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह देश भर में मारुति सुजुकी की प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाएगी। इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), रेनो कैप्चर (Renault Captur) और निसान किक्स (Nissan Kicks) जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगी।

5. जिम्नी एसयूवी (Jimny SUV)

जिम्नी (Jimny) सुजुकी (Suzuki) की एक कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर है जो वर्तमान में इंटरनेशनल मार्केट में अपने चौथे जेनरेशन के साथ उपलब्ध है। इस एसयूवी के दूसरे-जनरेशन को भारत में तीन दशकों तक मारुति जिप्सी (Maruti Gypsy) के रूप में बेचा गया था, लेकिन इस कार को पिछले साल बंद कर दिया गया था, क्योंकि यह पुरानी हो गई थी और कम बिक्री के कारण बीएस6 में अपग्रेड करने का औचित्य नहीं था।

2021 maruti jimny 5 door suv

हालांकि फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति सुजुकी ने जिम्नी को शोकेस किया था और हो सकता है की  इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में ये कार इंटरनेशन लेवल पर उपलब्ध 3-डोर्स के साथ नहीं, बल्कि 5-डोर्स एडिशन में इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इस ऑफ-रोडर को संभवतः 1.5 लीटर के चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और 105ps की पावर व 138nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। जिम्नी को फोर व्हील-ड्राइव सेटअप मिलने की उम्मीद है।