विस्तार से जानें नई KTM 250 Adventure की 5 प्रमुख बातें

ktm 250 adventure 1

भारत में हाल ही में केटीएम 250 एडवेंचर बाइक को लॉन्च किया गया है, जिसका डिजाइन काफी हद तक 350 एडवेंचर से मिलता जुलता है

केटीएम इंडिया (KTM India) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी 250 एडवेंचर टूरर केटीएम 250 एडवेंचर (KTM 250 Adventure) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 2.48 लाख रुपये, एक्स-शोरूम (दिल्ली) से शुरू है। इस नई बेबी एडवेंचर मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग इसकी लॉन्च के साथ ही शुरू कर दी है, जो कि देश भर के केटीएम डीलरशिप पर खुली है, जबकि इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

नई केटीएम 250 एडवेंचर को अपने सिबलिंग, 390 एडवेंचर से कंपनी के पोर्टफोलियो में नीचे होगी, जबकि इसे कई सुविधाओं और इक्वीपमेंट से लैस किया गया है। इसके कई डिजाइन एलिमेंट 390 से लिए गए हैं। हम इस लेख में इस नई बाइक के बारे 5 प्रमुख बातें बताने जा रहे हैः

1.स्टाइलिंग (Styling)

KTM 250 एडवेंचर का स्टाइल इसके बड़े सिबलिंग 390 एडवेंचर से लिया गया है और इसमें एक बड़ा फ्यूल-टैंक है, राइडर और पिलियन के लिए एक बड़ी और आरामदायक सीट देखी जा सकती है। बाइक का साइड प्रोफाइल 390 एडवेंचर के समान है, जबकि हेडलैंप यूनिट शानदार है। इसमें 250 ड्यूक के तरह LED DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है और इसे व्हाइट ग्राफिक्स के साथ ऑरेंज और ऑरेंज ग्राफिक्स के साथ ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

KTM 250 Adventure

2.फीचर्स (Features)

KTM 250 एडवेंचर एक डुअल-चैनल ABS से लैस की गई है और इस सिस्टम को ऑफ-रोड मोड के माध्यम से रियर व्हील के लिए बंद किया जा सकता है। बाइक को 250 ड्यूक से अलग करने के लिए ब्लैक और व्हाइट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पेश किया जा रहा है, जो कि 390 ADV जैसा दिखता है। हालांकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को छोड़ दिया गया है।

3.साइकिल पार्ट्स (Cycle Parts)

KTM ने 250 एडवेंचर को ऑफ-रोड फोकस्ड WP APEX सस्पेंशन से लैस किया है। बाइक फ्रंट में 19 इंच के व्हील और रियर में 17 इंच के व्हील से लैस की गई है। इसे ड्यूल शेड वाले टायर भी मिलते हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 मिमी डिस्क अप और पीछे 230 मिमी डिस्क लगाया गया है।

ktm-250-adventure-5

4.इंजन (Engine)

केटीएम 250 एडवेंचर को पॉवर देने के लिए 248cc सिंगल-सिलेंडर मोटर दिया गया है, जो कि 250 ड्यूक से ली गई है। यह यूनिट 29.5bhp की पावर और 24Nm का टार्क जनरेट करती है। बाइक स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है।

5.कीमत और कॉम्पिटेटर (Pricing and competition)

केटीएम ने 250 एडवेंचर की कीमत 2.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है, जो कि 390 एडवेंचर की तुलना में 55 रुपये, 854 ज्यादा सस्ती है। भारत में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) से है जिसकी कीमत 1.91 लाख रुपये और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस (BMW G310 GS) की कीमत 2.85 लाख रुपये है।