भारतीय बाजार में नई Hyundai Venue कल होगी लॉन्च, जानें सभी डिटेल्स

New Hyundai Venue (13)

नई जनरेशन Hyundai Venue में नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ नया एक्सटीरियर और इंटीरियर भी शामिल है

हुंडई मोटर इंडिया कल भारत में नई जनरेशन वेन्यू को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कल बाजार में लॉन्च से पहले, कंपनी ने स्टैंडर्ड और एन लाइन वेरिएंट की तस्वीरें पहले ही जारी कर दी हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में अंदर और बाहर कई बदलाव के साथ नई स्टाइलिंग और ज़्यादा अपमार्केट फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। नई वेन्यू की बुकिंग ऑनलाइन और हुंडई डीलरशिप दोनों पर 25,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है।

नई वेन्यू एन लाइन का डिज़ाइन पहले से कहीं ज़्यादा बोल्ड और आकर्षक है, जो इसे पुराने मॉडल से अलग पहचान देता है। नए बंपर में लाल रंग के एक्सेंट दिए गए हैं, जबकि डार्क क्रोम ग्रिल पर लगा एन लाइन बैज इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा, रेड ब्रेक कैलिपर्स, रूफ स्पॉइलर और ट्विन-टिप एग्जॉस्ट इसके आक्रामक स्टाइल को और भी निखारते हैं। अपडेटेड 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ यह एसयूवी एक दमदार और प्रीमियम लुक पेश करती है।

दोनों संस्करणों में नए एलईडी लाइटिंग सिस्टम और लाइट बार एक जैसे हैं। एन लाइन ट्रिम में, लाल कंट्रास्ट सिलाई वाला काला इंटीरियर एक स्पोर्टी लुक देता है, जिसे एन-ब्रांडेड लेदर सीट्स और मेटैलिक पैडल से और भी बेहतर बनाया गया है। स्टीयरिंग व्हील अब नए डिज़ाइन के साथ आता है, जबकि गियर नॉब और एम्बिएंट लाइटिंग इसे प्रीमियम लुक देते हैं।

New Hyundai Venue (3)

NVIDIA हार्डवेयर से लैस 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले डैशबोर्ड पर आकर्षक दिखता है। इसके साथ बोस का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और दो डिजिटल स्क्रीन मिलकर केबिन में एक प्रीमियम अनुभव देते हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो हुंडई ने इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDi पेट्रोल इंजन दिया है, जो 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क पैदा करता है। गियरबॉक्स के लिए दो विकल्प दिए गए हैं, जिनमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल हैं। खास बात यह है कि ऑटोमैटिक वेरिएंट में अब स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए पैडल शिफ्टर्स भी जोड़े गए हैं।

हुंडई ने प्रतिक्रिया और जुड़ाव को बेहतर बनाने के लिए एग्जॉस्ट सिस्टम और सस्पेंशन सेटअप में बदलाव किया है। सुरक्षा के लिहाज से, वेन्यू एन लाइन में अब लेवल 2 ADAS के साथ 21 एक्टिव असिस्ट सिस्टम, 70 एडवांस्ड और 41 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे TPMS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रीइन्फोर्स्ड बॉडी शेल शामिल हैं।

New Hyundai Venue (5)

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ड्राइव और ट्रैक्शन के लिए कई मोड दिए गए हैं, जिनमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइविंग सेटिंग्स, साथ ही इसमें सैंड, मड और स्नो जैसे खास ट्रैक्शन मोड भी हैं। हुंडई नई वेन्यू को अब पहले से ज़्यादा फीचर-भरी और प्रीमियम एसयूवी के रूप में पेश कर रही है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, महिंद्रा XUV 3XO और स्कोडा काइलैक जैसी गाड़ियों से होगा।