भारत में नई Hyundai Venue का हुआ खुलासा, बुकिंग हुई शुरू – पहले से लंबी, चौड़ी और बड़ा व्हीलबेस

New Hyundai Venue (3)

नई Hyundai Venue अब पहले से ज़्यादा लंबी, चौड़ी और बड़े व्हीलबेस वाली होगी, जिससे अंदर ज्यादा जगह मिलेगी

हुंडई मोटर इंडिया ने 4 नवंबर, 2025 को लॉन्च होने से पहले, आज से बिल्कुल नई वेन्यू की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है। वेन्यू भारत में हुंडई की सबसे सफल कारों में से एक रही है और अब तक इसकी 7 लाख से ज़्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई, अब वेन्यू को और बेहतर बनाकर बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इसमें नया डिज़ाइन, नया इंटीरियर और कई आधुनिक कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे, जिससे इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ सकती है।

डीलरशिप या हुंडई के क्लिक-टू-बाय प्लेटफॉर्म के ज़रिए 25,000 रुपये की शुरुआती राशि पर बुकिंग शुरू हो गई है। पहली नज़र में, नई वेन्यू पहले से ज़्यादा मस्कुलर और बड़ी दिखती है। यह SUV अब अपने पिछले मॉडल से 48 मिमी ऊँची और 30 मिमी चौड़ी है, जिससे केबिन में ज़्यादा जगह मिलेगी।

नई पीढ़ी की वेन्यू के लॉन्च पर बात करते हुए, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के फुल-टाइम डायरेक्टर और सीओओ, तरुण गर्ग ने कहा “वेन्यू भारत में लोगों की पसंदीदा एसयूवी रही है, 7 लाख से ज़्यादा ग्राहकों ने इसके डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और बढ़िया परफॉर्मेंस की वजह से इसे चुना है। अब बिल्कुल नई वेन्यू के साथ हम इस सफलता को आगे बढ़ा रहे हैं। इसमें और दमदार डिज़ाइन, ज्यादा प्रीमियम फील और नई तकनीक दी गई है, जो आज के ग्राहकों की उम्मीदों के हिसाब से बनाई गई है”।

New Hyundai Venue (2)

नई वेन्यू में अब ज्यादा उभरी हुई डार्क क्रोम ग्रिल, दोनों तरफ हॉरिजॉन्टल स्टाइल एलईडी लाइट बार, क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप और उभरे हुए व्हील आर्च हैं। कार के ग्लास पर ‘वेन्यू’ का लोगो है, बॉडी लाइन्स गढ़ी हुई हैं और रूफ रेल्स ब्रिज स्टाइल की हैं। अंदर का केबिन भी नया और आधुनिक है, जिसमें डुअल-टोन डार्क नेवी और डव ग्रे सीटें और टेराज़ो जैसी टेक्सचर्ड डैशबोर्ड के साथ साफ़-सुथरा H-थीम लेआउट है।

हुंडई ने इसमें 12.3 इंच के दो घुमावदार पैनोरमिक डिस्प्ले दिए हैं, जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है। एम्बिएंट लाइटिंग, डी-कट स्टीयरिंग व्हील और फ्लोटिंग कॉफ़ी टेबल स्टाइल सेंटर कंसोल अन्य प्रमुख विशेषताएँ हैं।

New Hyundai Venue (5)

नई वेन्यू का बढ़ा हुआ 2,520 मिमी का व्हीलबेस यात्रियों के लिए ज़्यादा लेगरूम देगा। स्कूप्ड सीटबैक और चौड़े दरवाजो से अंदर-बाहर निकलने में आसानी होगी। रियर में टू-स्टेप रिक्लाइनिंग सीटें, एसी वेंट, ड्राइवर के लिए इलेक्ट्रिक 4-वे एडजस्टमेंट और विंडो सनशेड जैसी सुविधाएँ भी मिलेंगी।

2025 वेन्यू में तीन इंजन विकल्प उपलब्ध रहेंगे, जिनमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन शामिल हैं। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच यूनिट शामिल हैं। हुंडई ने अपने वेरिएंट्स के नाम रखने का नया तरीका भी अपनाया है।

New Hyundai Venue (4)

इन्हें “HX” बैज के तहत लेबल किया गया है, जो हुंडई एक्सपीरियंस का संक्षिप्त रूप है और ये HX2 से शुरू होकर HX10 तक जाते हैं। ग्राहक इस बार छह मोनोटोन रंगों और दो डुअल-टोन फिनिश में से चुन सकते हैं। इनमें से हेज़ल ब्लू और मिस्टिक सैफायर नए सिंगल-टोन शेड हैं, जबकि डुअल टोन में एबिस ब्लैक रूफ के साथ हेज़ल ब्लू भी शामिल है।