नई Hyundai Venue के सभी वेरिएंट की कीमतें आई सामने – 7.89 लाख से 15.48 लाख तक

New Hyundai Venue (14)

नई Hyundai Venue में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव के साथ 65 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें से 33 सेफ्टी फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के रूप में मिलेंगे

हुंडई ने भारत में नई जनरेशन की वेन्यू की पूरी कीमतें जारी कर दी हैं। अब यह कॉम्पैक्ट SUV कई वेरिएंट्स और इंजन विकल्पों के साथ आती है। नई वेन्यू की कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होकर 15.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें अलग-अलग इंजन और गियरबॉक्स विकल्पों के साथ स्पोर्टी N Line वेरिएंट भी मिलता है।

नई वेन्यू रेंज में तीन इंजन विकल्प शामिल हैं, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीज़ल इंजन शामिल हैं। खरीदार वेरिएंट के आधार पर मैनुअल, DCT और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में से चुन सकते हैं।हुंडई ने अपने ग्रेड लाइनअप में भी बदलाव किया है, अब सभी इंजनों में HX2 से HX10 ट्रिम उपलब्ध हैं, जबकि N लाइन टॉप-ऑफ़-द-लाइन ट्रिम के रूप में जारी है।

1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट अपनी सस्ती कीमत और ज़रूरी फ़ीचर्स की वजह से ज़्यादातर ग्राहकों को पसंद आएगा। इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 10.70 लाख रुपये तक है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट उन लोगों के लिए है जो ज़्यादा पावर और बेहतर ड्राइविंग अनुभव चाहते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 9.74 लाख रुपये है और टॉप मॉडल (DCT गियरबॉक्स के साथ) की कीमत 14.56 लाख रुपये तक जाती है।

New Hyundai Venue (3)

Kappa 1.2L MPI Petrol (Manual)

Variant

Price

HX2

Rs. 7,89,900

HX4

Rs. 8,79,900

HX5

Rs. 9,14,900

HX6

Rs. 10,42,900

HX6T

Rs. 10,70,400

डीज़ल इंजन के शौकीनों को HX10 AT वाला 1.5-लीटर इंजन मिलेगा, जिसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू होकर 15.51 लाख रुपये तक जाती है। वेन्यू एन लाइन को N6 और N10 ट्रिम्स में उपलब्ध कराया गया है, और यह मैनुअल और DCT दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। N लाइन रेंज की कीमत 10.55 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-स्पेक N10 DCT डुअल टोन के लिए 15.48 लाख रुपये तक जाती है।

New Hyundai Venue (13)

Kappa 1.0L Turbo GDi Petrol

Variant

Transmission

Price

HX2

MT

Rs. 8,79,900

HX4

MT

Rs. 9,74,400

HX5

DCT

Rs. 10,66,900

HX6

DCT

Rs. 11,97,800

HX8

DCT

Rs. 12,84,700

HX10

DCT

Rs. 14,56,200

HX10

MT

Rs. 11,80,700

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई ने नई वेन्यू में आठ सिंगल और डुअल-टोन रंगों का विकल्प दिया है। साथ ही, अंदर ज़्यादा जगह देने के लिए गाड़ी का साइज भी बढ़ाया गया है। अब इसकी चौड़ाई 30 मिमी, व्हीलबेस 20 मिमी और ऊँचाई 48 मिमी बढ़ाई गई है, ताकि यात्रियों को केबिन में ज़्यादा स्पेस और आराम मिल सके।

ज़्यादा सुविधा और आराम के लिए नई वेन्यू में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दो-स्टेप रिक्लाइन होने वाली पिछली सीटें और चौड़े दरवाज़े शामिल हैं, जिससे बैठना और उतरना आसान हो जाता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS फीचर्स, 360-डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग और कई अन्य आधुनिक सुविधाएँ दी गई हैं। New Hyundai Venue (16)

U2 1.5L CRDi Diesel

Variant

Transmission

Price

HX2

MT

Rs. 9,69,900

HX5

MT

Rs. 10,63,900

HX8

MT

Rs. 12,51,100

HX4

AT

Rs. 11,58,400

HX10

AT

Rs. 15,51,100

Hyundai Venue N Line Prices (Ex-showroom)

Variant

Engine

Transmission

Price

N6

1.0L Turbo Petrol

MT

Rs. 10,55,400

N6 DT

1.0L Turbo Petrol

MT

Rs. 10,73,400

N6

1.0L Turbo Petrol

DCT

Rs. 11,45,400

N6 DT

1.0L Turbo Petrol

DCT

Rs. 11,63,400

N10

1.0L Turbo Petrol

DCT

Rs. 15,30,100

N10 DT

1.0L Turbo Petrol

DCT

Rs. 15,48,100

वहीं नई वेन्यू एन लाइन का डिज़ाइन पहले से कहीं ज़्यादा बोल्ड और आकर्षक दिखता है। नए बंपर में लाल रंग के एक्सेंट दिए गए हैं, जबकि डार्क क्रोम ग्रिल पर लगा एन लाइन बैज इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा, रेड ब्रेक कैलिपर्स, रूफ स्पॉइलर और ट्विन-टिप एग्जॉस्ट इसके आक्रामक स्टाइल को और भी निखारते हैं। साथ ही इसमें अपडेटेड 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ड्राइव और ट्रैक्शन के लिए कई मोड दिए गए हैं, जिनमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइविंग सेटिंग्स, साथ ही इसमें सैंड, मड और स्नो जैसे खास ट्रैक्शन मोड भी हैं।