
नई Hyundai Venue N Line में ADAS लेवल 2 तकनीक के साथ 70 से ज़्यादा सेफ्टी फीचर्स और 41 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज अपनी परफॉर्मेंस-प्रेरित नई वेन्यू एन लाइन का खुलासा किया है। थ्रिलिंग डिज़ाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ, नई वेन्यू एन लाइन भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। बिल्कुल नई हुंडई वेन्यू एन लाइन को 04 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक भारत भर में किसी भी हुंडई डीलरशिप पर 25,000 रुपये की शुरुआती बुकिंग राशि के साथ या Click To Buy पर क्लिक करके बिल्कुल नई हुंडई वेन्यू एन लाइन को बुक कर सकते हैं। यह केवल N6 (MT/DCT) और N10 (DCT) वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
नई हुंडई वेन्यू एन लाइन पर टिप्पणी करते हुए, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी, श्री तरुण गर्ग ने कहा, “हम ऐसे नए और आधुनिक प्रोडक्ट्स लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो सिर्फ आने-जाने का जरिया नहीं, बल्कि उससे भी ज्यादा हों। नई VENUE N Line एक शानदार पैकेज है, जिसमें दमदार डिज़ाइन, स्पोर्टी ड्राइविंग और एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल है। यह एसयूवी उन ग्राहकों के लिए बनी है जो स्टाइलिश और जोश भरी ड्राइविंग का मज़ा लेना चाहते हैं।”
नई हुंडई VENUE N Line का डिज़ाइन दमदार और आधुनिक है। इसका हर हिस्सा इसे एक स्पोर्टी और आकर्षक लुक देता है। इसके एक्सटीरियर हाइलाइट में N Line एक्सक्लूसिव बंपर (फ्रंट और रियर) रेड हाइलाइट्स के साथ, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल विद N Line लोगो, LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, बॉडी कलर्ड व्हील आर्च क्लैडिंग, रेड हाइलाइट्स वाली साइड सिल गार्निश, 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ लोगो, रेड कैलिपर के साथ डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर), ट्विन टिप एग्ज़ॉस्ट और स्पोर्टी स्पॉइलर शामिल हैं।

अंदर से VENUE N Line का केबिन पूरी तरह स्पोर्टी और प्रीमियम एहसास देता है। ब्लैक थीम और रेड हाइलाइट्स इसे परफॉर्मेंस का लुक और फील देते हैं। इंटीरियर में स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर के साथ रेड हाइलाइट्स, N Line एक्सक्लूसिव स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, मेटल स्पोर्ट्स पेडल, N ब्रांडिंग वाली ब्लैक लेदर सीटें, “सनराइज़ रेड” एंबिएंट लाइटिंग (डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर) मिलती हैं।
VENUE N Line में 31.24 सेमी (12.3”) ccNC नेविगेशन सिस्टम दिया गया है, जो NVIDIA द्वारा संचालित है। यह सिस्टम नेविगेशन, वॉइस कमांड और रीयल-टाइम कनेक्टिविटी को जोड़ता है। इसके साथ ही इसमें बोस 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, सराउंड व्यू मॉनिटर (SVM) और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर (BVM), 20 तक कंट्रोल यूनिट्स के लिए OTA अपडेट, स्मार्ट एरोमा डिफ्यूज़र शामिल हैं।

वहीं यह एसयूवी ADAS Level 2 तकनीक के साथ आती है, जिसमें 21 इंटेलिजेंट ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स शामिल हैं।
कार की बॉडी में 71% तक हॉट स्टैम्पिंग और अल्ट्रा-हाई स्ट्रेंथ स्टील (UHSS) का उपयोग किया गया है। इसके मुख्य सेफ्टी फीचर्स में 70 से ज़्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स, 41 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) के साथ ऑटो होल्ड, हाईलाइन TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) शामिल किए गए हैं।
हुंडई VENUE N Line को 5 मोनोटोन और 3 ड्यूल-टोन कलर विकल्पों में पेश किया गया है। सिंगल टोन विकल्पों में एटलस वाइट, टाइटन ग्रे, ड्रैगन रेड, Abyss ब्लैक, Hazel ब्लू शामिल हैं। वहीं ड्यूल टोन रंगो में Atlas White के साथ Abyss Black रूफ, Hazel Blue के साथ Abyss Black रूफ, Dragon Red के साथ Abyss Black रूफ शामिल हैं।

नई VENUE N Line में 1.0 लीटर Kappa टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। ड्राइव मोड सिलेक्शन और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स से यह अलग-अलग सड़कों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इसके अलावा, पैडल शिफ्टर्स ड्राइविंग को और मज़ेदार बनाते हैं।