नई Honda City बनाम पुरानी Honda City – जानें कीमत में अंतर

Honda City New VS Old

भारत में होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज़ (Maruti Suzuki Ciaz), हुंडई वर्ना (Hyundai Verna), टोयोटा यारिस (Toyota Yaris), स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) के साथ-साथ फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) जैसी कारों से हैं

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने हाल ही में भारत में होंडा सिटी (2020 Honda City) के पांचवें जेनरेशन को लॉन्च किया है। नई कार में कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी अपने आउटगोइंग मॉडल (चौथे जेनरेशन) की बिक्री नई जेनरेशन के साथ जारी रखेगी।

ऐसे में आप चाहें तो चौथे जेनरेशन मॉडल या पांचवें जेनरेशन मॉडल किसी भी होंडा सिटी को खरीद सकते हैं, लेकिन यहां आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर कौन से जेनरेशन की कार आपके लिए बेहतर रहेगी। हम इस लेख में कीमतों के आधार पर दोनों मॉडल की तुलनात्मक बातें करने जा रहे हैः

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि चौथे जेनरेशन की होंडा सिटी केवल बीएस6 नार्म्स वाले पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। इसलिए यहां केवल दोनों सेडान के पेट्रोल मॉडल की कीमतों की तुलना जरूरी है। यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि नई जेनरेशन के साथ कंपनी ने आउटगोइंग मॉडल के साथ बेची जा रही SV MT ट्रिम को बंद कर दिया है।

Petrol Variants New Honda City Price* Old Honda City Price*
SV MT NA Rs 9.91 lakh
V MT Rs 10.90 lakh Rs 10.66 lakh
V CVT Rs 12.20 lakh Rs 12.01 lakh
VX MT Rs 12.26 lakh Rs 11.82 lakh
ZX MT Rs 13.15 lakh Rs 13.01 lakh
VX CVT Rs 13.56 lakh Rs 13.12 lakh
ZX CVT Rs 14.45 lakh Rs 14.31 lakh

2020 Honda City 13 1

चौथे जेनरेशन की होंडा सिटी में SV MT ट्रिम की कीमत 9.91 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि नई जेनरेशन होंडा सिटी  V MT ट्रिम की कीमत 10.9 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड ZX CVT वेरिएंट के लिए 14.45 लाख रुपये तक जाती है।

दूसरी ओर चौथे जेनरेशन सिटी के टॉप-एंड ऑटो ट्रिम की कीमत 14.31 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक हैं, जिसमे कि बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। इन दोनों कारों के बेस और टॉप वेरिएंट की कीमतों में मूल अंतर क्रमशः 18 हजार रूपए से लेकर 14 हजार रूपए तक है।

Diesel Variants New Honda City Price*
V MT Rs 12.4 lakh
VX MT Rs 13.75 lakh
ZX MT Rs 14.64 lakh

Honda City ZX

चौथे जेनरेशन मॉडल के विपरीत नई होंडा सिटी बीएस6 नार्मस वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। होंडा ने नई जेनरेशन सिटी को V, VX और ZX के तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 12.4 लाख रुपए, 13.75 लाख रुपये और 14.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।