रॉयल एनफील्ड Meteor से नई होंडा सिटी तक – जून में लॉन्च होने वाले 5 प्रमुख वाहन

New Car Bike Launch 2020

हालांकि इस साल अभी तक कई नई मोटरसाइकिल और कारों को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन कई निर्माताओं ने बंद होने के कारण से  अपने प्रमुख वाहनों की लॉन्च को रोक दिया था, जिन्हें जून में लॉन्च किया जाएगा

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा है और कंपनियों की हालत खराब है जिसका असर सेल्स पर पड़ रहा है, हालांकि अब कंपनियों ने अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर दिया है और प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है।

ऐसे में कई निर्माता अपनी बहुप्रतिक्षित वाहनों को जून महीने में लॉन्च करने के लिए कमर कस चुके हैं, ताकि बिक्री को फिर से नए सिरे शुरू किया जा सके। हम इस लेख में आपको उन पांच कार और बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस महीने लॉन्च किया जाएगाः

1. नई जेनरेशन होंडा सिटी (New Honda City)

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) भारत में नई जेनरेशन की होंडा सिटी (New-gen Honda City) को मार्च में ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन बंद होने के कारण से इसे स्थगित कर दिया गया, लेकिन अब कंपनी इस आल न्यू प्रीमियम सेडान को इस महीने लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह लॉन्चिंग इस महीने की सबसे बड़ी लॉन्चिंग भी होगी। कंपनी को कार को एक नए और शानदार डिजाइन के साथ पेश करने जा रही है और इसमें कई बदलाव देखे जा सकेंगे।

2020 honda city

होंडा सिटी (2020 Honda City) को टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेन वॉच कैमरा, 9 एलईडी शेल के साथ फुल एलईडी हेडलैंप, होंडा कनेक्टेड-कार टेक के साथ पहली बार एलेक्सा रिमोट सपोर्ट जैसे फीचर्स पहली बार मिलेंगे। कार को पॉवर देने के लिए नए 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 121 hp का पावर आउटपुट पर लगभग 150 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की उम्मीद है। कंपनी कार को बीएस6 नार्म्स वाला 1.5-लीटर फोर-सिलिंडर डीजल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है, जो 100 hp की पावर डेवलप करेगी।

2. रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 ( Royal Enfield Meteor 350)

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जून के अंत तक थंडरबर्ड 350 (Thunderbird 350) को रिप्लेस करने वाली नई बाइक रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को लॉन्च करेगी। इस मोटरसाइकिल के स्पाई शॉट्स को कई बार देखा गया है, जिससे कारण इसके बारे में कई जानकारी पहले से उपलब्ध है। बाइक को जेडी- प्लेटफार्म पर डेवलप किया जाएगा और इसका डिजाइन थंडरबर्ड से प्रेरित होगा, लेकिन लुक थोड़ा अलग होगा।

Royal Enfield Meteor 350 fireball

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) स्प्लिट सीट सेटअप, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, डिजिटल डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैलोजन हेडलैंप और एलईडी डीआरएल जैसे कई फीचर्स से लैस होगी। थंडरबर्ड 350 बाइक 348सीसी की मोटर के साथ 19.5 hp और 28 Nm का टॉर्क डेवलप करती है। हालांकि मीटिओर को 350 cc के इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है और 5-स्टेप सेटअप के विपरीत 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ होगी।

3. मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल (Maruti Suzuki S-Cross Petrol)

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जून में मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti Suzuki S-Cross) पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है, जिसके लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी एस-क्रॉस को बीएस6 नार्म्स वाले 1.5-लीटर के 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो 104 hp पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जाएगा, जबकि पहली बार ऑप्शनल 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा।

Maruti Scross petrol

कार को डेल्टा, जेटा और अल्फा के तीन वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी पेश किया जाएगा। एस-क्रॉस में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया जाएगा और ये एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच के अलॉय व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस होगी। सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto को भी सपोर्ट करेगी।

4. हीरो एक्सट्रीम 160 आर (Hero Xtreme 160R)

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने साल की शुरुआत में हीरो वर्ल्ड इवेंट 2020 में एक्सट्रीम (Xtreme 160R) नाम की नई बाइक का खुलासा किया था और यह मार्च से ही कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है। कंपनी ने दावा किया है कि हीरो एक्सट्रीम 160 आर (Xtreme 160R) को युवाओं को ध्यान में रखकर डेवलप कर रही है और माडर्न और और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ होगी। बाइक में स्टाइलिश ग्राफिक्स और स्लीक हेडलैंप के साथ एक डुअल टोन पेंट स्कीम दी गई है।

Hero Xtreme 160 R2

पावर की बात करें तो बाइक 160 सीसी के सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से पावर लेती है, जो 15 hp की पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है और इसके फीचर्स में आल न्यू एलईडी हेडलैंप, एच ग्राफिक्स के साथ एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल, शानदार लैंप स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फ़ीचर और डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होंगे।

5. होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट (Honda WR-V Facelift)

कुछ ही सप्ताह पहले होंडा कार्स ने होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट (Honda WR-V Facelift) के बीएस6 वर्जन का टीजर जारी किया था और पूष्टि की थी कि कार को नया लुक मिलेगा। फेसलिफ्ट मॉडल ट्वीड ग्रिल और फॉग लैंप हाउसिंग के साथ नए फ्रंट फोसिया के साथ होगा। कार अब नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प से भी लैस होगी।

2020 Honda WRV facelift

कार को पावर देने के लिए आउटगोइंग मॉडल के 1.2-लीटर पेट्रोल (90 पीएस/110 एनएम) और डीजल (100 पीएस/200 एनएम) के अपग्रेड इंजन का इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। कार स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स से लैस होगी।