अगस्त 2020 की बिक्री में नई Honda City ने Ciaz और Verna को पछाड़ा

2020 Honda City-9

अगस्त 2020 में नई होंडा सिटी की कुल 2,299 यूनिट की बिक्री हुई जो कि हुंडई वेर्ना के मुकाबले 284 यूनिट ज्यादा है

नवंबर 2019 में थाईलैंड में नई जेनरेशन होंडा सिटी का वैश्विक प्रीमियर किया गया था और इसके बाद यह कार एशियाई बाजारों की और बढ़ रही है। देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के बाद भी भारत में लॉन्च करने में देरी नहीं की, क्योंकि यह कार भारत में पहले से ही काफी लोकप्रिय रही है। जुलाई में लॉन्च होने के बाद नई होंडा सिटी ने बिक्री में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

नई होंडा सिटी घरेलू बाजार में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनकर उभरी है। हालाँकि वेर्ना (Hyundai Verna) ने भी अच्छी बिक्री दर्ज की है। होंडा सिटी की अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 2,299 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि हुंडई वेर्ना की भी भारत में कुल मिलाकर 2,015 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

दूसरी ओर मारूति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) की अगस्त 2020 में 1,223 यूनिट की बिक्री हुई। मारुति की सेडान सियाज की बिक्री में 23.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जो पिछले साल इसी महीने में 1,596 यूनिट थी। यहां यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि सी-सेगमेंट सेडान की लोकप्रियता में कुछ सालों में काफी गिरावट आई है, जिसका कारण मध्यम आकार की एसयूवी में हुई वृद्धि है।

2020 Honda City-13

S.No C-segment Sedan Sales In August 2020
1 Honda City 2,299
2 Hyundai Verna 2,015
3 Maruti Suzuki Ciaz 1,223
4 Skoda Rapid 844
5 Toyota Yaris 438
6 Volkswagen Vento 172

इसके बावजूद भी सिटी, वेर्ना और सियाज़ की बिक्री ठीक रही है। हालांकि अभी होंडा सिटी की बिक्री को आने वाले महीनों में और देखा जाना बाकी है। लिस्ट में चौथा स्थान स्कोडा रैपिड को 844 यूनिट के साथ प्राप्त हुआ है, जबकि टोयोटा, यारिस (Toyota Yaris) की 438 यूनिट बेचने में सफल रही है।

यारिस को भारतीय बाजार में दो साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन इसकी बिक्री की मात्रा प्रभावशाली नहीं रही है, टोयोटा जल्द ही यारिस का लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च करने वाली है। वहीं अगस्त में फॉक्सवैगन वेंटों (Volkswagen Vento) की बिक्री भी 172 यूनिट रही।

2020 Hyundai verna vs ciaz

आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त 2020 में 21.1 फीसदी बढ़ी है, अगस्त 2020 में मारुति ने 1,13,033 यूनिट की बिक्री की है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे। इसी तरह देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई ने अगस्त में 45,809 वाहनों की बिक्री की है।