न्यू हॉलैंड TD 5.90 एसी – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

New-holland-td5.90.jpg

न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 को पावर देने के लिए 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2400 आरपीएम पर 90 एचपी की पावर विकसित करता है

ट्रैक्टर में एसी केबिन का होना उद्योग का एक नया अनुभव है, जो कि किसानों और व्यवसाइयों को अतिरिक्त लाभ देने के साथ-साथ, ज्यादा आराम, ज्यादा उत्पादकता और लंबे समय तक काम करने की क्षमता प्रदान करता है। भारत में महिंद्रा, सोनालिका, जॉन डियर, प्रीत, फार्मट्रैक जैसी कंपनियां अपने ट्रैक्टर के साथ एसी केबिन का विकल्प प्रदान करती है और इस पेशकश में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर भी पीछे नहीं है।

न्यू ह़ॉलैंड के भारतीय पोर्टफोलियो में न्यू हॉलैंड TD 5.90 नाम का भी ट्रैक्टर है, जो कि एसी केबिन के साथ आता है। न्यू हॉलैंड TD 5.90 ट्रैक्टर मूलरूप से 90 एचपी की रेंज में आने वाला 4 व्हील ड्राइव सिस्टम से संचालित होने वाला हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर है, जो कि 360-विजुअल, कम शोर और बेहतरीन एर्गोनॉमिक प्रदान करता है।

न्यू हॉलैंड TD 5.90 का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 ट्रैक्टर का वजन 3,770 किलो है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,402 मिमी का है। इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 410 मिमी है, जबकि इसके वजन उठाने की क्षमता 3,565 किलो है। न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 में 110 लीटर का भारी भरकम फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है।

New holland td5.90-3

न्यू हॉलैंड TD 5.90 के टायर

4 व्हील ड्राइव के साथ आने वाले न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 के फ्रंट टायर का रेसियो 12.4 x 24 है, जबकि रियर टायर का रेसियो 18.4 x 30 है। इस ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए पावर स्टीयरिंग दिया गया है, जबकि इसकी अधिकतम स्पीड 29 किमी प्रति घंटे की है।

न्यू हॉलैंड TD 5.90 की इंजन पावर और परफार्मेंस

न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 को पावर देने के लिए 4-सिलेंडर, वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 2400 आरपीएम पर 90 एचपी की पावर विकसित करता है। यह ट्रैक्टर 20 फॉरवर्ड+12 रिवर्स गियरबाक्स से लैस है, जो कि इसे इसके सेगमेंट में सबसे कुशल ट्रैक्टर बनाता है। वाटर कूल्ड तकनीक संचालन के दौरान इंजन को ठंडा रखने में मदद करती है। इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल कृषि और व्यवसायिक दोनों कार्यों में किया जा सकता है।

New holland td5.90 2

न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 डबल क्लच इंडेपेंट पीटीओ लीवर क्लच के साथ आता है, जो कि आसानी से काम करना बंद नहीं करता है, जबकि इसे हैवी ड्यूटी मल्टी डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ट्रैक्टर को अतिरिक्त सुविधाओं के रूप में क्रीपर गति, क्लॉकवाइज और एंटीलॉकवाइज रोटेशन, सहायक वाल्व के साथ ग्राउंड स्पीड पीटीओ, फेंडर के साथ 4WD, हीटर के साथ एसी केबिन, टिलिटेबल स्टीयरिंग कॉलम, डीलक्स सीट, यात्री सीट और शटल आदि मिलता है।

न्यू हॉलैंड TD 5.90 की माइलेज

हालांकि न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर हर तरह के कार्य के दौरान ज्यादा माइलेज प्रदान करता है।

New holland td5.90-4

न्यू हॉलैंड TD 5.90 की कीमत

भारत में न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 की कीमत 26.10 लाख रूपए से लेकर 26.90 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक है।