न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

NewHolland 5510 tractor

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर 2931 सीसी, 3-सिलेंडर, इंटरकूलर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 2200 आरपीएम पर 49.50 एचपी की पावर विकसित करता है

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर देश में कृषि क्षेत्र के निर्माताओं में एक बड़ा नाम है और यह प्रतिष्ठित ब्रांड भारत में किसानों और व्यवसाइयों की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले 35 एचपी की रेंज से लेकर 90 एचपी की रेंज में 20 से भी ज्यादा मॉडलों की बिक्री करती है। देश में न्यू हॉलैंड के ट्रैक्टरों की कीमत 5.20 लाख रुपए से शुरू होकर 25.30 लाख रुपए तक जाती है।

यूं तो न्यू हॉलैंड के भारतीय पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक ट्रैक्टर हैं, लेकिन न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 आकर्षक डिजाइन के साथ एक अद्भुत और उत्तम दर्जे का ट्रैक्टर है, जो कि 50 एचपी की रेंज में पेश किया जाता है। यह ट्रैक्टर अपनी ज्यादा उत्पाद क्षमता, बेहतर प्रदर्शन और हर तरह के कार्य के दौरान कुशल माइलेज के लिए जाना जाता है।

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर के आकार की बात करे तो यह 3,860 मिमी लंबा, 2,010 चौड़ा, 2,465 मिमी ऊंचा है। इसका व्हीलबेस 2,080 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 310 मिमी का है। इसमें 100 लीटर का सेगमेंट में सबसे बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है। यह ट्रैक्टर 2,000 किलो से लेकर 2,500 किलो तक का वजन उठा सकता है।NewHolland 5510 tractor-2

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर प्लस के टायर

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर को 2 व्हील ड्राइव सिस्टम और 4 व्हील ड्राइव सिस्टम दोनों के विकल्प के साथ पेश किया जाता है, जबकि इसके फ्रंट टायर का साइज 7.50×16 व 6.50×16 (वैकल्पिक) और रियर टायर का साइज 16.9×28 है। इसे डबल क्लच के साथ इंडिपेंडेंट क्लच लीवर के साथ पेश किया जाता है और इसे ऑयल ईम्मर्स्ड डिस्क ब्रेक द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर का पावर और परफार्मेंस

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 2931 सीसी, 3-सिलेंडर, इंटरकूलर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2200 आरपीएम पर 49.50 एचपी की पावर विकसित करता है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 38.76 किमी प्रति घंटा तक है।NewHolland 5510 tractor

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर के फीचर्स और एक्सेसरीज

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 में आकर्षक डिजाइन देखा जा सकता है और ड्राइवरों के आराम के लिए इसमें आरामदायक सीट दी गई है। इसे फीचर्स व एक्सेसरीज के रूप में मैकेनिकल शटल के साथ फुली सिंक्रोमेश, 24 सेंसिंग पॉइंट्स के साथ सेंसोमैटिक24, हाइट लिमिटर के साथ लिफ्ट-ओ-मैटिक और स्काई वाच दिया गया है। न्यू हॉलैंड के इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल कल्टीवेटर, बीज ड्रिल, सिंगल एक्सल ट्रेलर, हेंगा, टिपिंग ट्रेलर, थ्रेसर, फुल केज व्हील, हॉफ केज व्हील, पोस्ट होल डिगर, पानी का पम्प, स्क्रैपर, जेनसेट और रिजर जैसे अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है।

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर का माइलेज

हालांकि न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह हर तरह के कार्य के दौरान बेहतर माइलेज देता है और इसकी मेंटनेंस लागत भी काफी कम है। इस ट्रैक्टर के साथ किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाता है।

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर की कीमत

भारत में न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर की कीमत 7.70 लाख रूपए से लेकर 8.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।