न्यू हॉलैंड 3600-2 TX ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

holland 3600 2x tractor-3

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 3-सिलेंडर, डीजल इंजन दिया गया है, जो 2500 आरपीएम पर 49.5 बीएचपी की पावर विकसित करता है

भारत के कृषि उपकरणों के निर्माण के क्षेत्र में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर एक बड़ा नाम है और यह कंपनी देश में किसानों और व्यवसाइयों की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए 35 एचपी की रेंज से लेकर 90 एचपी की रेंज में 20 से भी ज्यादा मॉडलों की पेशकश करती है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं।

न्यू हॉलैंड के भारतीय पोर्टफोलियो में न्यू हॉलैंड 3600-2 TX नाम का भी एक ट्रैक्टर है, जिसके मल्टीपरपज नेचर को देखते हुए इसे आलराउंडर के रूप में परिभाषित किया जाता है। यह ट्रैक्टर 2WD सिस्टम के साथ आता है, जो 50 एचपी की पावर उत्पन करता है। भारत में न्यू हॉलैंड 3600-2 TX ज्यादा उत्पादकता क्षमता, बेहतर प्रदर्शन और अपने कुशल माइलेज के लिए भी जाना जाता है।

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

न्यू हॉलैंड 3600-2 TX ट्रैक्टर का कुल वजन 2,055 किलो का है और इसका व्हील बेस 2,035 मिमी है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 440 मिमी है और इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह ट्रैक्टर 1,700 किलो का वजन उठा सकता है।holland 3600 2x tractor-2

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर प्लस के टायर

न्यू हॉलैंड के 3600-2 TX ट्रैक्टर को दो टायर विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहले विकल्प में फ्रंट टायर का साइज 6.00 x 16 और रियर टायर का साइज 14.9 x 28 है, जबकि दूसरे विकल्प में फ्रंट टायर का साइज 7.50 x 16 और रियर टायर का साइज 16.9 x 28 है। इसकी ब्रेकिंग ड्यूटी को मल्टी डिस्क तेल में डूबे हुए ब्रेक्स के साथ कंट्रोल किया जाता है, जबकि इसे पावर स्टियरिंग और मैकेनिकल स्टियरिंग (वैकल्पिक) दिया गया है।

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर की पावर और परफार्मेंस

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 3-सिलेंडर, एयर क्लीनर, डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2500 आरपीएम पर 49.5 बीएचपी की पावर विकसित करता है। इसके गियरबाक्स की संख्या 8F+2R और 12F+3R क्रीपर (वैकल्पिक) है। इसकी अधिकतम स्पीड लगभग 31 किमी प्रति घंटा तक है।holland 3600 2x tractor

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर के फीचर्स और एक्सेसरीज

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर में ड्राइवरों की सुविधा के आराम का पूरा ख्याल रखा गया है और इसके लिए एक आरामदायक सीट दी गई है। यह ट्रैक्टर रोटरी FIP, फिटेड हैवी ड्यूटी टू हूक, हैवी ड्यूटी फ्रंट एक्सल सपोर्ट, फाइबर फ्यूल टैंक और ड्यूल स्पिन आन फिल्टर से लैस किया गया है, जबकि टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्फर और ड्राबार आदि अतिरिक्त एक्सेसरीज का हिस्सा है। इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल कृषि, बागवानी के साथ-साथ व्यवसाइक कार्यों के लिए भी किया जा सकता है।

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर का माइलेज

हालाँकि न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी इसके साथ हर तरह के कार्य के दौरान बेहतर माइलेज का दावा करती है और कहा है कि इसकी मेंटनेंस लागत भी काफी कम है।

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर की कीमत

भारत में न्यू हॉलैंड 3600-2 TX आल राउंडर की कीमत 7.05 लाख रूपए से लेकर 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।