न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

New Holland 3032 Nx

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स को पावर देने के लिए 2365 सीसी 3-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जो कि 2000 आरपीएम पर 35 एचपी की पावर उत्पन करता है

ट्रैक्टर निर्माता कंपनी न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कृषि क्षेत्र के निर्माताओं में एक अग्रणी नाम है और यह कंपनी 35 एचपी की रेंज से लेकर 90 एचपी की रेंज में 20 से भी ज्यादा मॉडलों की पेशकश करती है, जिसकी कीमत 5.20 लाख रुपए से शुरू होकर 25.30 लाख रुपए तक जाती है। यह ट्रैक्टर खेती-बाड़ी से लेकर छोटे-मोटे कमर्शियल उपयोग की जरूरत को भी पूरा करने का कार्य करते हैं।

हम न्यू हॉलैंड के लाइनअप में शामिल ट्रैक्टरों की बात करें तो इसमें 3600-2 TX, 3630 TX, 3230 से लेकर न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 4WD शामिल हैं, लेकिन यहाँ हम आपको न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि 35 एचपी की रेंज वाली एक लोकप्रिय पेशकश है।

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

न्यू हॉलैंड के इस ट्रैक्टर की लंबाई 3,290 मिमी और चौड़ाई 1,660 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1,930 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 385 मिमी का है। ब्रेक के साथ इसका टर्निंग रेडियस 2,810 मिमी का है, जबकि इसका कुल वजन 1,720 किलो है। ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता 1,500 किलो है।

new-holland-3032-NX-1.jpg

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स के टायर

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स मूलरूप से 2 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाला ट्रैक्टर है, जिसे फ्रंट में 6.00×16 और रियर में 12.4×28 और 13.6×28 (वैकल्पिक) टायर मिलते हैं। इस ट्रैक्टर को मैकेनिकल स्टीयरिंग और पावर स्टीयरिंग (वैकल्पिक) के साथ दो विकल्प में पेश किया गया है, जो कि इस ट्रैक्टर को और भी अधिक संवेदनशील बनाता है और आरामदायक हैंडलिंग सुनिश्चित करता है।

new-holland-3032-NX-3.jpg

हालांकि ब्रेक में केवल एक ही विकल्प है, जबकि ट्रैक्टर के फ्यूल टैंक की क्षमता 42 लीटर है, जो कि खेत में लंबे समय तक काम करने की क्षमता प्रदान करता है। यह ट्रैक्टर अपने हैवी ड्यूटी हाइड्रोलिक्स के साथ आसानी से भारी उपकरणों को चला सकता है।

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स की इंजन पावर और परफार्मेंस

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स को पावर देने के लिए 2365 सीसी 3-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जो कि 2000 आरपीएम पर 35 एचपी की पावर उत्पन करता है। यह इंजन 8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियर बॉक्स से लैस किया गया है, जिसकी अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 2.92-33.06 किमी प्रति घंटे और रिवर्स स्पीड 3.61 से 13.24 किमी प्रति घंटे की है।

new-holland-3032-NX-4.jpg

न्यू हॉलैंड 3032 ट्रैक्टर में सुचारू कामकाज के लिए सिंगल क्लच है और ट्रैक्टर में तेल में डूबे मल्टी डिस्क ब्रेक हैं, जो प्रभावी ब्रेकिंग प्रदान करने के साथ-साथ कम फिसलन प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर में मैनुअल स्टीयरिंग दिया गया है जो ड्राइव के दौरान इस ट्रैक्टर को नियंत्रण करने में काफी मदद करता है।

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स की माइलेज

न्यू हॉलैंड का दावा है कि 3032 एनएक्स अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर माइलेज देता है और बेहतर इंजन के कारण इसकी मेंटनेंस लागत भी काफी कम है। हालांकि वास्तव में इस ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है।

new-holland-3032-NX-2.jpg

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स की कीमत

भारत में न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स की कीमत 4.80 रूपए से लेकर 5.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे किफायती ट्रैक्टर है।