नई जेनरेशन टोयोटा इनोवा फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च, मिलेगा हाइब्रिड इंजन

Toyota-Innova-next-gen-rendered1-img1

नई जेनरेशन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक नए TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसका डिजाइन कोरोला क्रॉस सहित ब्रांड के वैश्विक मॉडलों की नई रेंज से प्रभावित होगा

टोयोटा इंडिया ने भारत में इनोवा को पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया था और यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी से एक है। अब खबर है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में इनोवा के नए जेनरेशन को लॉन्च कर सकती है। अटकलों की मानें तो इस साल फेस्टिव तक यानी दीवाली के आस-पास यह शोरूम में होगी।

टोयोटा इनोवा अब तीसरे जेनरेशन में होगी और यह कथित तौर पर लैडर-फ्रेम की बजाय एक नए मोनोकॉक चेसिस पर आधारित होगी। नए मॉडल में एक ट्रेडिशनल फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन होगा। माना जा रहा है कि नई टोयोटा इनोवा किस्टा कोरोला की तरह नए TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें जेडीएम-स्पेक नूह एमपीवी के साथ समानताएं होंगी।

टोयोटा ने इसे फिलहाल 560B का कोडनेम दिया है और कहा जा रहा है कि इसकी कुल लंबाई लगभग 4.7 मीटर और व्हीलबेस 2.85 मीटर है, जो कि मौजूदा मॉडल से छोटा है, लेकिन लंबे व्हीलबेस के कारण इसमें ज्यादा बड़ा केबिन होगा। इसके अलावा नई संरचना सी पिलर के साथ पर्याप्त स्पेस देगी और पहियों के बीच की जगह अधिक होगी।

Next-Gen Toyota Innova Crysta

एक नए मोनोकॉक आर्टिटेक्चर पर आधारित होने के कारण आगामी इनोवा लगभग 170 किलोग्राम हल्की हो जाएगी और इस प्रकार इसकी फ्यूल इकोनॉमी में भी सुधार होगा। नए जेनरेशन मॉडल को कई मौकों पर रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और कंपनी ने इसके डिजाइन में मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा विकासवादी दृष्टिकोण अपनाया है। इसका डिजाइन कोरोला क्रॉस सहित ब्रांड के वैश्विक मॉडलों की नई रेंज से प्रभावित होगा।

कंपनी कनेक्टिविटी और सुरक्षा से संबंधित नई तकनीकों के साथ इंटीरियर को भी बड़े पैमाने पर अपग्रेड करेगी और सुविधाओं के रूप में इसे वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओटोमन फ़ंक्शन के साथ कैप्टन सीटें, कई एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिलने की उम्मीद है।

next-gen-toyota-innova-spied-1

नई जेनरेशन टोयोटा इनोना क्रिस्टा के पावरट्रेन की बात करें तो इसे 2.0-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि THS II तकनीक के साथ होगा। हालाँकि अभी इस पावरट्रेन की सटीक पावर और टार्क रेसियो सामने आना बाकी है। बता दें कि टोयोटा  1 जुलाई 2022 को एक नई मिडसाइज एसयूवी की शुरुआत करेगी, वहीं इसके बाद देश में टोयोटा अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी के नए जेनरेशन को भी लॉन्च किया जाएगा।