भारत में नई जेनरेशन Skoda Rapid अगले साल होगी लॉन्च

2020 skoda rapid first pics-5

नई स्कोडा रैपिड के लिए MQB A0 IN प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि वर्तमान एडिशन PQ25 प्लेटफ़ॉर्म की जगह लेगा

चेक निर्माता स्कोडा (Skoda) के भारतीय पोर्टपोलियो में स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) सबसे सस्ता वाहन है और यह बीएस6 में अपग्रेड हो चुका है। कार के साथ आने वाला 1.6-लीटर डीजल और 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया गया है इसकी जगह पर एक नया 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ड्यूटी पर है, जो कि 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।

स्कोडा ने इस कार को सबसे पहले साल 2011 में लॉन्च किया था और 2017 में इसे अपग्रेड मिला था, लेकिन मार्केट में बढते कॉम्पिटेशन को देखते हुए कंपनी इस कार के नए जेनरेशन को लाने जा रही है, जिसकी पुष्टि स्कोडा ऑटो इंडिया के सेल्स एंड सर्विस के डायरेक्टर ज़ैक हॉलिस ने की है। कंपनी ने कहा है कि वह रैपिड के नए-जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है।

खबरों के मुताबिक नया मॉडल फॉक्सवैगन ग्रूप के भारी स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसे 2021 के अंत से पहले लॉन्च किया जा सकता है। यहां नई रैपिड और स्कोडा स्काला में कई समानताएं होंगी और फ्रंट फेसिया संभवतः एक ही होगा। कार में नए हेडलैम्प्स और वर्टिकली स्लैटेड फ्रंट ग्रिल भी मिलेगी।

2020 skoda rapid first pics-3

फ्रंट बम्पर में चौड़े एयर डैम हैं, जिनमें फॉक्स लिप स्पॉइलर है। रियर में टेलगेट पर L- आकार की टेललाइट्स और ‘स्कोडा’ सिग्नेचर दिखाई देगा। मौजूदा मॉडल में ऑटो हेडलैंप, ऑटो वाइपर, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील एडजस्टमेंट और प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री जैसी कई खूबियाँ मिलती हैं, जो नए मॉडल के साथ भी हो सकती हैं।

नई रैपिड को संभवतः 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलेगी। पावर देने के लिए नए जेनरेशन में मौजूदा बीएस6 1.0-लीटर टीएसआई यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। कार के साथ लाइट-हाइब्रिड एडिशन भी उपलब्ध हो सकता है, जबकि ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक होगा।

2020 skoda rapid

मौजूदा मॉडल की कीमत 7.49 लाख से रुपए से लेकर 11.79 लाख रूपए तक है। इसलिए नए मॉडल की कीमत ज्यादा होगी, जबकि भारत में इसका मुकाबला होंडा सिटी (Honda City), हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna), मारुति सियाज (Maruti Ciaz), फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) और टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) से होगा।