भारत में नई जेनरेशन Skoda Octavia का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लॉन्च

Next gen Skoda Octavia

चेक कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने औरंगाबाद के अपने प्लांट में नई जेनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और जिसकी जल्द ही भारत में बिक्री पर जाने की उम्मीद है

स्कोडा ऑक्टेविया (Skoda Octavia) को पहली बार 2001 में भारत में लॉन्च किया गया था। तब से यह हमारे बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहने वाली सबसे अच्छी प्रीमियम सेडान में से एक रही है। अब स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने अपने औरंगाबाद प्लांट में नई जेनरेशन मॉडल (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चौथी जेनरेशन) का उत्पादन शुरू कर दिया है।

कार की पहली यूनिट में लावा ब्लू पेंट विकल्प था, साथ ही स्कोडा के संस्थापकों को श्रद्धांजलि देने के लिए लॉरेन एंड क्लेमेंट बैज भी था। नई स्कोडा ऑक्टेविया को इस महीने भारत में लॉन्च करने की उम्मीद है, और निर्माता के अनुसार यह टेक्नोलोजी, सुविधाओं और लक्जरी के मामले में पुराने मॉडल से बेहतर होगी।

हालांकि अभी नए मॉडल के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं, अंतर्राष्ट्रीय मॉडल के लिए इसमें बहुत सारी सुविधाए मिलती हैं, जिसमें 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 10.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि शामिल हैं है, जिसे इंडियन स्पेक मॉडल के साथ पेश किया जा सकता है।

Next gen Skoda Octavia-2

उम्मीद है कि भारत में नई कार को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो कि स्कोडा सुपर्ब पर भी उपलब्ध है। यह पॉवरप्लांट 190 पीएस की पीक पावर और 320 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है और संभवतः 7-स्पीड डीएसजी के साथ जोड़ा जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कोडा की लाइनअप में ऑक्टेविया सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन है और अब तक भारत, चीन, रूस और कजाकिस्तान सहित दुनिया भर में ब्रांड के प्लांट में इसकी 6.5 मिलियन यूनिट से अधिक का उत्पादन किया गया है। भारत में स्कोडा ने अब तक ऑक्टेविया की 1 लाख से भी अधिक यूनिट को बेचा है।

Next gen Skoda Octavia-3

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डाइरेक्टर Mr. Zac Hollis ने कहा कि स्कोडा ओक्टाविया ने हमेशा ब्रांड के इमोशन डिज़ाइन, एक्सक्लूसिव इंटीरियर्स, क्लास लीडिंग सेफ्टी और इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश किया जाता है और नए जेनरेशन को एक नए विचार के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। बीस सालों की उपस्थिति के साथ 1 लाख संतुष्ट ग्राहक, भारत जैसे गतिशील मोटर वाहन बाजार में समझदार कार खरीदारों के बीच अपनी मजबूत इक्विटी के लिए एक वसीयतनामा है।

कीमत की बात करें तो नई जनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया की कीमत 18 लाख रूपए से शुरू होने की उम्मीद है, जो कि 24 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक जा सकती है। भारत में इस कार का मुकाबला केवल हुंडई एलांट्रा से है, जबकि होंडा सिविक को बंद कर दिया गया है।