भारत में नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कल होगी लॉन्च

classic 350-2

2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड ओएचसी इंजन द्वारा संचालित है जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क विकसित करता है

मोटरसाइकिलों के लिहाज से भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है और यहाँ रेट्रो मोटरसाइकिलों की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। निश्चित तौर पर रॉयल एनफील्ड इस सेगमेंट का नेतृत्व कर रही है और कंपनी के पास इस सेगमेंट की एक बड़ी हिस्सेदारी है। इसके बावजूद भी कंपनी यही नहीं रूकना चाहती, बल्कि अपनी और भी नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बनाई है।

कंपनी की योजना में 350 सीसी से लेकर 650 सीसी की रेंज में कई नई मोटरसाइकिलों को पेश करना है, जिसमें सबसे प्रमुख रूप से हंटर, शाटगन, रोडस्टर और नई जेनरेशन क्लासिक 350 आदि शामिल है। वास्तव में नई जेनरेशन क्लासिक 350 ब्रांड की अगली सबसे बड़ी लॉन्च है, जिसे देश में कल यानि 1 सितंबर 2021 को लॉन्च किया जाना है।

भारत में नई क्लासिक 350 को लंबे समय से रोड टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है और इसमें कुछ विजुअल अपडेट होंगे। बाइक को नया इंजन भी मिलने वाला है और यह ब्रांड के नए J प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसी प्लेटफार्म पर आधारित मीटिओर 350 को पिछले साल भारतीय बाजार में पेश किया गया था।2021-Royal-Enfield-classic-3501.jpegनई क्लासिक 350 को भारत में यूं तो नई क्लासिक में तो कई बदलाव मिलने वाले हैं, लेकिन कंपनी ने इसके परिचित सिग्नेचर रेट्रो स्टाइल को जारी ऱखा है। इसे नए डबल डाउनट्यूब फ्रेम पर विकसित किया जा रहा है, जिसके कारण बाइक की हैंडलिंग और भी बेहतर होगी। मौजूदा मोटरसाइकिल की तरह खरीददारों के लिए यह बाइक भी सिंगल सीट और डुअल सीट कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी।

सस्पेंशन के लिए फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं। डुअल-चैनल एबीएस को स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किया जाएगा। नई जेनरेशन क्लासिक 350 में गोल हेडलैंप और रियर व्यू मिरर, टियरड्रॉप शेप्ड टर्न इंडिकेटर्स और फ्यूल टैंक, चौड़े फ्रंट और रियर फेंडरस्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं और इसके साथ स्पोक और अलॉय व्हील दोनों विकल्प उपलब्ध है।

2021-Royal-Enfield-classic-3503.jpegक्रोम गार्निश का इस्तेमाल इसके रेट्रो प्रोफाइल को बढ़ाता है। नई क्लासिक 350 को मीटिओर 350 में ड्यूटी कर रहे 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से संचालित किया जाएगा, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है और यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।