नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड Classic 350 अलॉय व्हील्स के साथ आई नजर

New gen Classsic 350

आने वाले महीनों में नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बिक्री पर जाएगी और इसमें एक नया चेसिस, अपग्रेड इंजन और बेहतर हैंडलिंग विशेषताएँ होंगी

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने नवंबर 2020 में थंडरबर्ड 350 की जगह पर भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को पेश किया था, जिसे खरीददारों का काफी प्यार मिल रहा है। इस मोटरसाइकिल की सफलता के प्रमुख कारणों में इसका एक नया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल आगामी 350 सीसी रेंज में किया जाएगा, जिसमें नई क्लासिक 350 और हंटर 350 भी शामिल हैं।

नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (New-gen Royal Enfield Classic 350) अब अपने बड़े अपग्रेड के लिए तैयार है और इसे भी J प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा रहा है। कंपनी इस बाइक को सिंगल चेसिस की बजाय अब ट्विन क्रैडल फ्रेम पर तैयार करेगी, जिससे इस रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल की हैंडलिंग और भी बेहतर होगी।

पिछले दिनों 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कई बार टेस्टिंग दौरान देखा गया है और हाल ही इसकी तस्वीरें एक बार फिर से सामने आई हैं, जिससे इसके बारे में कई जानकारी प्राप्त होती है। एक्सटेरियर में मोटरसाइकिल को मामूली डिजाइन अपडेट्स मिल रहे हैं, जिसमें ज्यादा गोल पिलियन सीट, नई ग्रैब रेल और अपडेटेड टेल लैंप के साथ-साथ क्रोम ट्रीटमेंट के साथ इंडिकेटर्स दिए गए हैं।

New gen Classsic 350-2

टेस्टिंग प्रोटोटाइप में ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स को भी देखा जा सकता है और इसे ट्यूबलेस टायर के साथ एक विकल्प के रूप में पेश किया जा सकता है, जिसमें 90/90 19 इंच का फ्रंट और 120/80 18 इंच का रियर अल़ॉय व्हील शामिल होगा। इस मोटरसाइकिल को 300 मिमी के फ्रंट डिस्क और 270 मिमी के रियर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS सिस्टम मिलेगा।

इसी तरह इसमें 35 मिमी का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स का भी उपयोग किया जाएगा। फीचर्स के रूप में इसे अपग्रेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में नए डिजिटल रीडिंग और साथ ही Google द्वारा संचालित tripper नेविगेशन सिस्टम के लिए एक अलग पॉड मिलेगा, जो कि मीटिओर 350 और हिमालयन में भी मिलता है।

New gen Classsic 350-3

पावर देने के लिए नई क्लासिक 350 में एक अपग्रेड 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मौजूद होगा, जो कि 19.2 हॉर्सपावर की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करेगा। यह यूनिट 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा। यह पावरट्रेन मीटिओर में भी ड्यूटी करता है। कंपनी आने वाले महीनों में बाइक को लेकर अधिकारिक घोषणा कर सकती है।

Image Source: Sibi Pragadeesh