नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 डीलरशिप पर आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

New-Gen-royal-enfiel-classic-350.jpg

नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा और हाल ही में इसे डीलरशिप पर कई बदलाव के साथ देखा गया है

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में कई नई मोटरसाइकिलों की सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रही है और कंपनी नए सेगमेंट के साथ बाजार पर अपना प्रभुत्व जमाना चाहती है। इसके लिए कंपनी अपने पोर्टपोलियो को मजूबत बनाने की योजना बना रही है, जिसके तहत नए मॉडलों को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।

इस चेन्नई स्थित निर्माता को लंबे समय तक नई जेनरेशन क्लासिक 350 का परीक्षण करते हुए देखा गया है और माना जा रहा है कि इस क्रूजर बाइक में किया गया बदलाव इस मोटरसाइकिल के इतिहास में किया गया अब तक का सबसे बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि यह ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल भी है।

हाल ही में इस नई मोटरसाइकिल को एक डीलरशिप पर देखा गया है, जिससे स्पष्ट है कि अब इस क्रूजर बाइक की लॉन्च बहुत ज्यादा दूर नहीं हैं। यहाँ दिए जा रहे वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को एक नए आर्किटेक्चर के साथ बदला गया है, जो कि मीटिओर 350 में शुरू किया गया था।

कंपनी ने नए जेनरेशन के साथ लंबे समय से ड्यूटी कर रहे सिंगल डाउनट्यूब चेसिस को हटाकर ट्विन क्रैडल यूनिट पर इसे विकसित किया गया है। इस तरह डुअल डाउनट्यूब सेटअप निश्चित रूप से आगामी क्लासिक की हैंडलिंग विशेषताओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा। नई चेसिस के अलावा इसे मौजूदा 346 सीसी यूनिट के विपरीत 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर, ऑयल-कूल्ड ओएचसी यूनिट के रूप में एक नया पावरट्रेन भी मिलेगा।

मोटरसाइकिल का नया इंजन 20.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन मीटिओर 350 में भी इस्तेमाल किया गया है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अत्यधिक कंपन समस्या को दूर करने में मदद करेगा और संभवतः नई क्लासिक अपने नए पैकेज के साथ दमदार सवारी प्रदान करने में मदद करेगी।

इस पावरट्रेन को पाँच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और टॉप-स्पेक वेरिएंट में डुअल-चैनल ABS सिस्टम भी पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की रेट्रो स्टाइलिंग बरकरार रखी है, लेकिन इसमें कुछ सूक्ष्म अपडेट देखे जा सकते हैं, जिनमें ज्यादा गोल सीटें शामिल हैं, जिसमें संभवतः अतिरिक्त आराम के लिए बेहतर फोमिंग और ज्यादा कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन दिया गया है।