नई जेनेरशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत में जल्द होगी लॉन्च, यहाँ जानें डिटेल्स

2022-royal-enfield-bullet-350-3

नई जेनेरशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में नवीनतम क्लासिक 350 के साथ काफी समानताएं होंगी और यह 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर- और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी

रॉयल एनफील्ड विभिन्न सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने पर काम कर रही है और उम्मीद है कि चेन्नई स्थित निर्माता अगले दो महीनों के भीतर नई पीढ़ी की बुलेट 350 को लॉन्च करेगी। वहीं इसके बाद हिमालयन 450 के आने की अधिक संभावना है। 350 सीसी मॉडल की नवीनतम लाइनअप ब्रांड के लिए अच्छी बिक्री संख्या हासिल कर रही है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350, क्लासिक 350 और मीटिओर 350 को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है और नई बुलेट 350 के आने से रेंज मजबूत होगी। पुराने मॉडल की तुलना में नई जेनेरशन बुलेट 350 अधिक प्रीमियम होगी और इसकी कीमत अधिक होगी क्योंकि इसमें क्लासिक 350 के साथ काफी समानताएं होंगी।

2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 नवीनतम क्लासिक के रूप में एक डबल क्रैडल फ्रेम पर बनी होगी और यह 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड एसओएचसी एफआई इंजन से लैस होगी। यह इंजन 20.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करेगा और इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। रेट्रो रोडस्टर को कई वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

2022-royal-enfield-bullet-350-2

इसमें सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम द्वारा सहायता प्राप्त फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलने की अधिक संभावना है और एक डुअल-चैनल एबीएस संस्करण रेंज के ऊपर उपलब्ध हो सकता है। नई पीढ़ी की बुलेट 350 में गोल आकार के हैलोजन हेडलैंप यूनिट, गोलाकार हैलोजन टेल लैंप और टर्न सिग्नल के साथ एक विंटेज लुक होगा। हमें उम्मीद है कि नए रंग भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन-साइडेड रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा, जबकि ट्यूब वाले टायरों के साथ वायर-स्पोक व्हील इसके रेट्रो स्टांस को और बढ़ाएंगे। यह टूरिंग आधारित उपभोक्ताओं की सहायता के लिए आरामदायक हैंडलबार सेटअप और न्यूट्रल फुटपेग पोजिशनिंग के साथ आएगी। रॉयल एनफील्ड की आगामी मोटरसाइकिल के साथ कई वैकल्पिक एक्सेसरीज़ देखने को भी मिलेंगी।

2022-royal-enfield-bullet-350-4

इसमें किक नहीं मिलेगा और एग्जॉस्ट नोट भी अलग होगा। नई पीढ़ी की बुलेट के बाद हिमालयन 450 एडवेंचर टूरर में लगभग 40 बीएचपी की पावर विकसित करने वाला नया 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।