नई जेनरेशन मारुति विटारा ब्रेजा अगले साल होगी लॉन्च

2021 MARUTI VITARA

नई जेनरेशन मारुति विटारा ब्रेजा को ब्रांड के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा सकता है और इसमें अधिक उन्नत सुविधाओं की सूची होने की संभावना है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड भारत में अपनी प्रमुख हैचबैक मारूति सुजुकी सेलेरियो के नए लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जबकि बाद के चरणों में कंपनी अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी मारूति विटारा ब्रेजा के भी नए जेनरेशन को पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि दोनों मॉडलों को कई महत्वपूर्ण अपडेट मिलेंगे, जबकि रेंज में नए इंजन को भी जोड़ा जा सकता है।

हाल ही में सामने आई खबरों की मानें तो नई जेनरेशन सेलेरियो को सितम्बर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है, वहीं नई जेनरेशन विटारा ब्रेजा 2022 ऑटो एक्सपो में पदार्पण करेगी। हाल ही में सामने आई खबर की मानें तो फरवरी 2022 में मारुति विटारा ब्रेजा को बीएस6 मानकों वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन प्राप्त होगा।

कार निर्माता कंपनी हरियाणा के मानेसर प्लांट में पिछले एक साल से इस पावरट्रेन को विकसित करने का कार्य कर रही है और इस इंजन को सबसे पहले मारूति सुजुकी एक्सएल6 के साथ पेश किया जाएगा। बाद के चरणों में इस पावरट्रेन को विटारा ब्रेजा, सियाज और एर्टिगा में जोड़ा जाएगा।

हालांकि मारूति सुजुकी के 1.5 लीटर डीजल इंजन का पावर और टॉर्क रेसियो क्या होगा, यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है। कंपनी ब्रेजा के साथ इसके मौजूदा 1.5 लीटर 4-सिलेंडर K15B नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट को जारी रखेगी, जो कि हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। हालांकि सिस्टम में बड़ी बैटरी और ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जो कि नए मॉडल को आगामी CAFÉ मानकों के अनुरूप बनाएगा।

ब्रेजा के ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (मौजूदा 4-स्पीड यूनिट की जगह) शामिल होंगे। एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो नई विटारा ब्रेजा को ब्रांड के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा और इसे उच्च शक्ति वाले स्टील की विशेषता वाले वर्जन के रूप में अपग्रेड किया जा सकता है।

नया आर्किटेक्चर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को ज्यादा टफ व सुरक्षित बनाने में मदद करेगी और कार को कुछ नई सुविधाएं जैसे वायरलेस चार्जर, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है, जबकि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 एयरबैग आदि भी पैकेज का हिस्सा हो सकते हैं।