भारत में नई जेनरेशन Maruti Suzuki Vitara Brezza 2022 में होगी लॉन्च

2021-maruti-vitara-brezza-nexa-arena-toyota1

भारत में नई जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के प्रोप्रोटाइप का उत्पादन इस साल अप्रैल के आसपास शुरू होगा

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) के भारतीय लाइनअप में मारूति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza) सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और कंपनी ने इस कार को पहली बार ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया था। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट के वर्चस्व को चुनौती दी और बिक्री में पहला स्थान हासिल किया।

हालांकि अब इस सेगमेंट में कई कारें भारत में लॉन्च हो चुकी है, जबकि कई लाइनअप में है। इसकी वजह से इस कार की बिक्री दिसंबर 2020 नमें हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट के मुकाबले तीसरे स्थान पर रही। इसलिए टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और निसान मैग्नाइट के मुकाबले बने रहने के लिए कंपनी इसके नए जेनरेशन को लाने की योजना पर कार्य कर रही है।

इसके पहले कंपनी ने ब्रेजा को 2020 ऑटो एक्सपो में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर एडिक्शन के साथ फेसलिफ्टेड विटारा मॉडल को लॉन्च किया था। इससे भी महत्वपूर्ण बात कि इसे एक नया 1.5-लीटर चार-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड K15B पेट्रोल इंजन मिला, जो कि 104.7 PS की अधिकतम शक्ति और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन पांच-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

2021-maruti-vitara-brezza-nexa-arena-toyota4

इसके पहले कार को 1.3-लीटर DDiS200 डीजल यूनिट मिला था, जो कि चार साल ड्यूटी करने के बाद भारत में बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद बंद कर दिया गया। देखा जाए तो अपने नए प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में विटारा ब्रेजा के पास विस्तारक रेंज नहीं होने का नुकसान है और इसके पास कई ट्रांसमिशन ऑप्शन और ज्यादा आधुनिक सुविधाओं और टेक्नोलाजी की कमी है।

यही वजह है कि बिक्री लिस्ट में इसका प्रभाव देखा जा सकता है और किआ सोनेट व हुंडई वेन्यू निश्चित रूप से ब्रेजा के ऊपर रही है। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा के प्रोटोटाइप का उत्पादन इस साल अप्रैल के आसपास शुरू कर देगी।

इसके बाद कंपनी इसे साल 2022 में लॉन्च कर सकती है। ब्रेजा का वर्तमान मॉडल ग्लोबल सी प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है, इसे 4-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग प्राप्त हुई है। हाल ही में आई खबरों के अनुसार 2022 विटारा ब्रेज़ा की अंडरपिनिंग को देखना दिलचस्प होगा और मारुति सुजुकी नई डीजल पावरट्रेन ला सकती है। केबिन मे ज्यादा सुविधाओं के साथ सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।