2021 नई जेनरेशन मारुति सुजुकी Celerio आउटगोइंग मॉडल से होगी अधिक प्रीमियम

GaadiWaadi.com

नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो को इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है और यह संभवतः लाइट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने साल 2014 में घरेलू बाजार में अपनी हैचबैक मारूति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) को पेश किया था और पिछले सात वर्षों तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहने के बाद अब इसे नया जेनरेशन मिलने जा रहा है। हाल ही में सामने आई तस्वीरों से यह स्पष्ट हो चुका है कि कंपनी जल्द ही इस कार के नए जेनरेशन को भारतीय बाजार में उतारने के लिए कमर कस रही है।

माना जा रहा है कि नई सेलेरियो को इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने इंटरनल इस्तेमाल के लिए इस कार को YNC का कोडनाम दिया है। इस हैचबैक के उस हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित होने की उम्मीद है, जिस पर अब तक बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर और इग्निस सहित कई मारुति सुजुकी कारों को विकसित किया गया है।

नई सेलिरियो का डाइमेंशन वर्तमान में बिक्री पर उपलब्ध मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ा होगा और इसके एक्सटेरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव किए जाएंगे। एक्सटेरियर में आगामी मारुति सुज़ुकी सेलेरियो का फ्रंट फशिया एक नए आकार के ग्रिल, शार्पर हेडलैंप, रिडिजाइन किए गए बम्पर सेक्शन, नए फॉग लैंप और नए अलॉय व्हील के सेट के साथ बड़े एयर इंटेल, रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, फिर से डिज़ाइन किये गए रियर बंपर आदि से लैस होगी।

2021 maruti celerio spied 1 5

पावर देने के लिए कार को मौजूदा मॉडल के साथ उपलब्ध 1.0-लीटर थ्री-पॉट K10B नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 68 पीएस की अधिकतम पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पावरट्रेन को स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि 5-स्पीड एएमटी को संभवतः टॉप-स्पेक वेरिएंट में एक विकल्प के रूप में रखा जा सकता है।

हालांकि अभी यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी 83 पीएस की पावर और 113 एनएम के टॉर्क को जेनरेट करने वाले 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट को जारी रखेगी या नहीं। हाल ही में स्विफ्ट हैचबैक में इसे ज्यादा पावरफुल 90 पीएस डुअलजेट यूनिट द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है। कार में एक्सटेरियर में विकासवादी अपग्रेड के साथ-साथ इंटीरियर में भी कई नई सुविधाए और तकनीक के समावेश की उम्मीद की जा सकती है।

2021-maruti-celerio-1 (1)

नई सेलेरियो को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ उपकरण सूची में स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल्स वाला एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, संभावित कनेक्टिव फीचर्स, स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और पावर्ड विंग मिरर आदि मिल सकता है।