नई जेनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो का डिजाइन पेटेंट हुआ लीक

New gen celerio1

नई जेनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो को इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है, जो कि 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) पिछले कुछ समय से दूसरी जेनरेशन की मारूति सुजुकी सेलेरियो पर कार्य कर रही है और इसकी तस्वीरें कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई हैं। भारत में सेलेरियो 2014 से ही कारोबार में है और हाल के दिनों में इसकी लोकप्रियता में कमी आई है। हालांकि इस छोटी हैचबैक को किफायती AMT लाने का श्रेय दिया जा सकता है।

नई जेनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो को कंपनी के उसी लाइट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित किय़ा जाएगा, जिस पर कंपनी के अन्य मॉडल जैसे वैगन आर, स्विफ्ट, इग्निस, एस-प्रेसो आदि विकसित की गई हैं। नए आर्टिटेक्चर के कारण सेलेरियो पहले के मुकाबले आकार में ज्यादा बड़ी होगी, इसलिए केबिन मे भी ज्यादा स्पेस मिलेगा।

अब नई मारूति सेलेरियो का डिजाइन पेटेंट इसकी लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गया है। नई मारुति सुजुकी सेलेरियो में फिर से डिज़ाइन किया गया फ्रंट फेसिया है जिसमें बल्बनुमा दिखने वाले हेडलैंप हैं जो कि सुजुकी बैज वाली पतली स्ट्रिप से जुड़े हुए हैं।

New gen celerio4कार में फिर से डिज़ाइन की गई ग्रिल और सर्कुलर फॉग लैंप के साथ बंपर सेक्शन भी है, जबकि अन्य डिज़ाइन हाइलाइट में वाइड सेंट्रल एयर इनटेक, रैपराउंड टेल लैंप, अपग्रेड रियर बम्पर और एक अपडेटेड टेलगेट आदि हैं। टॉप-एंड वेरिएंट को 14-इंच के अलॉय व्हील्स के नए सेट के साथ पेश किया जाएगा, जबकि इंटीरियर को भी नए सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड लेआउट सहित कई अपग्रेड मिलने जा रहे हैं।

फीचर्स के रूप में नई सेलेरियो को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ सात इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली ऑपरेट करने योग्य टर्न सिग्नल, पावर विंडो आदि मिलेंगे। कंपनी इसे फेस्टिव सीजन में लॉन्च करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करने की कोशिश करेगी।

New gen celerio3पावर देने के लिए कार में मौजूदा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल जारी रहेगा जो कि 68 एचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। कार को 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन भी (84 एचपी और 113 एनएम) मिलने की उम्मीद है। कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी, जबकि इसकी कीमत लगभग 4.6 लाख से 6.5 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए होने की उम्मीद है।