टेस्टिंग के दौरान दिखी नई जेनरेशन Maruti Celerio

new gen maruti celerio

टेस्टिंग के दौरान देखी गई मारुति सुजुकी सेलेरिओ (YNC) का रूख एसयूवी जैसा है और यह सीधे तौर पर रेनो क्विड और टाटा टियागों के मुकाबले होगी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) पिछले एक साल से नई पीढ़ी की मारूति सेलेरियो (Maruti Celerio) पर काम कर रही हैं और इस संभावना की पूष्टि करते हुए यह कार हाल ही में टेस्टिंग के दैरान देखी गई है। कंपनी ने इंटरनल उपयोग के लिए इस कार को YNC का नाम दिया है, जो कि इस वर्ष के अंत में या 2021 की शुरुआत में बिक्री पर जाने की उम्मीद है।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई यह मारुति सुजुकी कार ब्लैक कलर के कवर से ढ़की हुई थी, लेकिन यह जरूर स्पष्ट हो गया है कि नई जेनरेशन अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर एक्सटेरियर के साथ होगी। कार के इंटीरियर में भी बड़े स्तर पर अपडेट होने की संभावना है। इसके पहले मारूति सुजुकी ने जून 2020 में सेलेरियो एस-सीएनजी एडिशन के बीएस6 एडिशन को पेश किया था, जबकि कंपनी की बिक्री में सेलेरियो साल 2014 से ही है।

नई कार मूल हैचबैक की तुलना में थोड़ा ज्यादा बड़ी दिखती है और रियर में सिंगल-पीस टेलगेट, रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, लंबे पिलर, रिफ्लेक्टर के साथ क्लीयर रियर बम्पर, फेंडर पर इंडीकेटर आदि हैं। कार में इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी देखा जा सकता है। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल भी दिए गए हैं, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट में 14-इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

मौजूदा हैचबैक की तुलना में नई पीढ़ी बड़े ओवरहैंग्स के साथ ज्यादा रूमियर केबिन के साथ हो सकती है और इसका एसयूवी जैसा रुख नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि इसे एस-प्रेसो के सापेक्ष कैसे रखा जायेगा। 2021 सेलेरियो कंपनी के नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है।

नई जेनरेशन सेलेरियो में 1.0-लीटर K10B तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को बरक़रार रह सकता है, क्योंकि हाल ही में यह बीएस6 में अपग्रेड किया गया है। यह यूनिट 67 बीएचपी की पावर और 90 एनएम टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन में स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शन के रूप में 5-स्पीड एएमटी मिल सकता है।

मारुति सुजुकी आने वाले समय में सेलेरियो के साथ इसका एस-सीएनजी वेरिएंट को भी पेश करेगी और इसके इंटीरियर में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन की सुविधा हो सकती है। स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स भी पैकेज का हिस्सा होंगे।