भारत में नई जेनरेशन केटीएम आरसी200 सितंबर 2021 में हो सकती है लॉन्च

new Generation KTM series-2

2021 केटीएम आरसी200 को मौजूदा मॉडल में ड्यूटी कर रहे 199.5 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन (24.6 एचपी/19.2 एनएम) के साथ सितंबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है

यह कोई रहस्य नहीं रह गया है कि आस्ट्रिया की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी केटीएम अपने आरसी रेंज की नई जेनरेशन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से है। आने वाले हफ्तों में भारत की सड़कों पर केटीएम आरसी125, आरसी200 और आरसी390 के नए जेनरेशन को उतार दिया जाएगा। हाल ही में इन तीनों आरसी मोटरसाइकिलों का एक डॉक्यूमेंट भी लीक हुआ है, जिसके माध्यम से इन आगामी मोटरसाइकिलों के बारे में काफी जानकारी भी मिली है।

नई जनरेशन केटीएम आरसी रेंज में नए डिजाइन और कलर के अलावा बेहतर राइडिंग परफॉर्मेंस होने की भी उम्मीद है और खबर है कि नई जेनरेशन केटीएम आरसी200 को अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हाल में लीक हुई जानकारी की मानें तो कंपनी ने नई केटीएम आरसी200 के डिज़ाइन को पूरी तरह से अपडेट किया गया है और यह काफी हद तक RC8 से प्रेरित है।

आगामी केटीएम आरसी200 और इसके बड़े भाई आरसी390 में कई समानताएं देखने को मिलने वाली हैं और इन्हें नए फेयरिंग डिज़ाइन और नई हेक्सागोनल हेडलैम्प यूनिट मिल रहा है। फ्रंट में शॉर्प दिखने वाले ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स को सिंगल-पीस यूनिट के साथ रखा गया है और नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हारिजेंटल एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के ठीक नीचे स्थित हैं।KTM RC 200

मोटरसाइकिल में नई फेयरिंग ज्यादा आक्रामक है और बॉडी पैनल काफी कूल है। हालांकि इसके फ्यूल टैंक की क्षमता आउटगोइंग मॉडल के समान होने की उम्मीद है, लेकिन यह अब मस्क्यूलर डिजाइन के साथ आने वाला है। भारत में नई केटीएम आरसी200 को व्हाइट और ऑरेंज व ब्लैक व ऑरेंज के कलर कॉम्बिनेशन में पेश किया जा सकता है।

नई केटीएम आरसी200 को अपग्रेड एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यूनिट 250 एडवेंचर में पाए जाने वाले यूनिट की तरह हो सकता है, जबकि इसका एक और प्रमुख अपडेट सब-फ्रेम की उपस्थिति है, जो कि स्प्लिट सीट के साथ बड़ा दिखता है और पीछे वाले सवार को पहले के मुकाबले ज्यादा आराम प्रदान कर सकता है। बाइक को एबीएस, बी-डाइरेक्शनल क्विकशिफ्टर, स्लिप और असिस्ट क्लच और 17 इंच का व्हील मिलने की उम्मीद है।

new Generation KTM series-3

नई जेनरेशन केटीएम आरसी200 के इंजन की बात करें तो मौजूदा मॉडल में ड्यूटी कर रहे यूनिट को जारी रखा जाएगा, जो कि 199.5 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है। यह इंजन 24.6 एचपी की पावर और 19.2 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। कंपनी आने वाले दिनों में केटीएम आरसी200 के साथ-साथ आरसी125 और आरसी390 के नए जेनरेशन को भी लॉन्च कर सकती है।