नई जेनरेशन केटीएम आरसी रेंज का टीज़र हुआ जारी, जल्द होंगी लॉन्च

new-Generation-KTM-series.jpg

नई जेनरेशन केटीएम आरसी125, आरसी200 और आरसी390 का ग्लोबल डेब्यू अगले महीने होने की उम्मीद है

आस्ट्रिया की लोकप्रिय मोटरसाइकिल निर्माता केटीएम अपनी नई जेनरेशन आरसी रेंज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही केटीएम आरसी125, आरसी200 और आरसी390 के नए जेनरेशन को बाज़ार में उतार दिया जाएगा। अब कंपनी ने अपने इस बात की पूष्टि करते हुए आरसी रेंज के पहले टीजर को जारी किया है, जिसके मुताबिक सितंबर 2021 में इनका ग्लोबल डेब्यू होगा।

हालांकि टीजर लॉन्च या डेब्यू के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहता है, लेकिन वीडियो में 9/21 नंबर दर्ज है, जिसका अर्थ निकाला जा सकता है कि सितंबर 2021 में इनकी वैश्विक शुरुआत होगी या इन्हें लॉन्च किया जाएगा। नई जेनरेशन केटीएम आरसी 125, 200 और 390 का उत्पादन भारत में चाकन में बजाज ऑटो के प्लांट में किया जाएगा।

हाल ही में केटीएम आरसी रेंज के कुछ डिटेल भी लीक हुए है, जिससे इस आगामी रेंज के बारे में कई जानकारी प्राप्त हुई है। नई केटीएम आरसी रेंज को बड़े एलईडी हेडलैंप और फेयरिंग-इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक नई डिजाइन भाषा मिलेगी। बाइक्स का फेयरिंग पहले की तुलना में ज्यादा शार्प है, जबकि इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए टीएफटी डिस्प्ले भी है।

बाइक के अन्य अपग्रेड में एक लंबा हैंडलबार, अपग्रेड सीट और एर्गोनॉमिक्स के साथ-साथ क्विक-शिफ्टर जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। तीनों बाइक्स में से 2022 केटीएम आरसी 390 में एडजस्टेबल सस्पेंशन भी मिल सकता है। हालांकि अभी यह देखना बाकी है कि इनमें से कितनी विशेषताएं भारतीय स्पेक मॉडल को मिलती है, खासकर केटीएम आरसी 125 और आरसी 200 को क्या मिलने वाला है।

पावर की बात करें तो कंपनी अपने मौजूदा मोटरसाइकिलों में दिए गए इंजन को नए जेनरेशन के साथ भी जारी रख सकती है। आरसी125 को 124.7 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 14.5 एचपी की पावर और 12 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि आरसी200 को 199.5 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन से संचालित किया जाता है, जो कि 24.6 एचपी की पावर और 19.2 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।2022 KTM RC125-2इसी तरह आरसी 390 बाइक 373.3 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 43 एचपी की पावर और 36 एनएम का टॉर्क विकसित करती है। तीनों बाइक्स का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कीमत की बात करें तो वर्तमान में आरसी125 की कीमत 1.8 लाख रूपए, आरसी200 कीमत 2.08 लाख रूपए और आरसी390 की कीमत 2.77 लाख रूपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है, लेकिन नए जेनरेशन के साथ कीमतों में थोड़ी वृद्धि होने की उम्मीद है।