नई जेनेरशन किआ सेल्टोस भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें कब होगी लॉन्च

2025-next-gen-kia-seltos
Spy Source: PowerStroke PS

नई जेनेरशन किआ सेल्टोस को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसके 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है

नई जेनेरशन किआ सेल्टोस को पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसे आंतरिक रूप से SP3 कोडनेम दिया गया है। वैश्विक अनावरण के बाद आगामी मॉडल के 2025 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। साल 2019 में लॉन्च हुई किआ सेल्टोस लगातार बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी हुई है। कंपनी का लक्ष्य अपडेटेड फीचर्स, हाइब्रिड पावरट्रेन और अपडेटेड डिजाइन के साथ इस एसयूवी को पेश करना है।

किआ सेल्टोस के 2025 मॉडल को सबसे पहले दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और अब इसे भारतीय सड़कों पर भी देखा गया है। तस्वीरों से पता चलता है कि सेल्टोस की बॉक्सी और मजबूत प्रोफ़ाइल बरकरार है, लेकिन डिज़ाइन में पर्याप्त अपडेट की उम्मीद है। फ्रंट और रियर बंपर के साथ ग्रिल और लाइटिंग एलीमेंट को किआ के नवीनतम ईवी लाइनअप के साथ मॉडर्न टच प्राप्त करने के लिए तैयार किया गया है।

नई पीढ़ी की सेल्टोस में किआ ईवी 3 से लिए गए कई एलीमेंट मिलेंगे। इसमें ऑरेंज एक्सेंट, डुअल-टोन कलर सीट्स, नए डिजाइन वाले हेडरेस्ट और डोर ट्रिम्स के साथ अपडेटेड केबिन मिलेगा। जबकि डैशबोर्ड और केबिन छिपे हुए थे, हम मौजूदा मॉडल की थ्री-स्पोक यूनिट के स्थान पर टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देख सकते हैं। तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि एंबिएंट लाइटिंग भी इसके केबिन का हिस्सा होगी।

2025-next-gen-kia-seltos
Spy Source: PowerStroke PS

पारंपरिक पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा, नई पीढ़ी की किआ सेल्टोस को हाइब्रिड वर्जन भी मिलने की उम्मीद है। खबर है कि नई एसयूवी 1.6 लीटर हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 139 बीएचपी की पावर उत्पन्न करती है। उपरोक्त सेटअप कोना हाइब्रिड के साथ पहले से ही उपलब्ध है। इसके अलावा, किआ यूरोपीय बाजारों में ई-एडब्ल्यूडी भी पेश कर सकती है, जबकि भारत-स्पेक मॉडल को यह प्राप्त नहीं होगा।

किआ ने भारतीय बाजार में सेल्टोस की 6 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री की है। यह एसयूवी भारत में हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन ताइगुन और एमजी एस्टर को चुनौती देती है। आधुनिक फीचर्स और हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के कारण सेल्टोस के नए जेनेरशन मॉडल की कीमत मौजूदा रेंज से अधिक होने की उम्मीद है।

2025-Kia-Seltos-Spotted-

वहीं किआ इंडिया 19 दिसंबर को देश में बिल्कुल नई साइरोस एसयूवी पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ उपलब्ध होने पर इसे पोर्टफोलियो में सोनेट और सेल्टोस के बीच स्थित किया जाएगा।