नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना भारत में इसी साल हो सकती है लॉन्च

new-generation-hyundai-verna-1

नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना में एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव होंगे और इसे कुछ नए फीचर्स के साथ-साथ माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिल सकती है

हुंडई आने वाले महीनों नई जेनेरशन वेर्ना का वैश्विक प्रीमियर करेगी और इसे भारत में इस कैलेंडर वर्ष के अंत में या 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। वास्तव में कंपनी भारत में इस सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इस सेडान को बड़ा अपडेट देने की योजना बना रही है। हाल ही में भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में स्कोडा ने स्लाविया सेडान को लॉन्च किया है, जबकि फॉक्सवैगन इंडिया भी अपनी नई वर्टस को मई 2022 में लॉन्च करने वाली है।

इसके अलावा होंडा सिटी लंबे समय से मिडसाइज सेडान स्पेस में अग्रणी रही है और इसे 2020 में एक बड़ा अपग्रेड मिला है, जिसके तहत इसके पांचवें जेनरेशन को पेश किया गया था। इसलिए कंपनी ने वेर्ना को बड़ा अपडेट देने की योजना बनाई है। वास्तव में कंपनी अपने उत्पाद लाइनअप को अपडेट करने वाली है, जिसमें नई वेर्ना के साथ-साथ नई-जेनरेशन टक्सन, फेसलिफ़्टेड वेन्यू और क्रेटा शामिल है, जबकि हुंडई ने देश में बिल्कुल नई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक और वेन्यू एन लाइन को भी पेश करने पर विचार कर रही है।

हाल ही में नई वेर्ना को विदेशी धरती पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालाँकि इस दौरान कार ब्लैक कलर के कवर से ढ़की हुई हुई थी, लेकिन इसमें नए डिज़ाइन वाले स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, नए ग्रिल सेक्शन, एक नया फ्रंट बम्पर और एक बड़े सेंट्रल एयर इनटेक आदि दिखाई देते हैं। नई वेर्ना का डिजाइन अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध एलांट्रा और सोनाटा जैसी कारों से प्रेरित होगा और यह ब्रांड के नए सेंसियस स्पोर्टनेस दर्शन का पालन करेगी।2022-Hyundai-Verna-Spied-1कार में क्रोम विंडो लाइन के साथ-साथ फास्टबैक स्टाइल को प्रोफाइल पर देखा जा सकता है और इसमें बड़े ग्रीनहाउस ढलान वाली रूफ देखी जा सकती है। इसमें एक शार्क फिन एंटीना भी लगाया गया है। कार के अन्य विजुअल हाइलाइट्स में नई बोनट संरचना, नया बूटलिड, अपग्रेड रैपराउंड एलईडी टेल लैंप और व्हील का नया सेट आदि है।

नई हुंडई वेर्ना को इंटीरियर में भी काफी अपग्रेड मिलने की उम्मीद है और इसे फीचर्स के रूप में ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, पावर्ड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग फैसिलिटी और सनरूफ आदि मिल सकते हैं।2022-Hyundai-Verna-Spiedहुंडई वेर्ना के मौजूदा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन को जारी रखे जानें की उम्मीद है और हाल ही में सामने आई रिपोर्टों की मानें तो यह माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी प्राप्त कर सकती हैं, जो CAFE उत्सर्जन मानकों का पालन करेगी। इसमें ऑटो स्टार्ट/स्टॉप की सुविधा भी होगी, जिसकी वजह से कार का माइलेज भी बढ़ेगा।