नई जेनेरशन हुंडई वेन्यू 2025 में होगी लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स

hyundai concept

नई जेनेरशन हुंडई वेन्यू के भारत में 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसे आंतरिक रूप से Q2Xi कोडनेम दिया गया है

हुंडई वेन्यू भारतीय बाजार में पिछले 4 साल से मौजूद है और इसे पिछले साल 2022 में फेसलिफ्ट मॉडल के रूप में अपना पहला मिड-लाइफ अपडेट मिला था। 2019 में लॉन्च होने के बाद से ये सब-4-मीटर एसयूवी लगातार लोकप्रिय बनी हुई है। इसने एसयूवी सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ जारी रखने में कंपनी की मदद की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई वेन्यू की दूसरी पीढ़ी का विकास चल रहा है और अगर चीजें सही रहीं, तो हम नए मॉडल को वर्ष 2025 में भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देखेंगे। आइए अगली पीढ़ी की हुंडई वेन्यू के डिजाइन और फीचर्स में अपेक्षित बदलावों पर एक नजर डालते हैं।

हुंडई वेन्यू का नया पीढ़ी का मॉडल एक बिल्कुल नए डिजाइन को स्पोर्ट करेगा। यह एच-मोटिव के साथ ब्रांड की नवीनतम डिजाइन दिशा से प्रेरित होगा, जिसे हमने एक्सटर के साथ-साथ नई सांताफ़े में भी देखा है। अपडेटेड ग्रिल और हेडलैंप के साथ जोड़ा गया कहीं अधिक आक्रामक और स्पोर्टियर फ्रंट फेसिया पैकेज का हिस्सा होगा। पिछले हिस्से में भी नए एच-पैटर्न टेल लैंप और नए रियर बम्पर सहित महत्वपूर्ण बदलाव होंगे।

current venue

केबिन के अंदर उम्मीद है कि नई पीढ़ी की वेन्यू में कुछ प्रीमियम सामग्री के उपयोग के साथ पूरी तरह से नया डैशबोर्ड लेआउट होगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में अधिक एडवांस डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेवल 2 एडास, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और शायद पैनोरैमिक सनरूफ मिलने की संभावना है।

आकार की बात करें तो नई वेन्यू की लंबाई केवल 4 मीटर से कम रहेगी। हालांकि हमें उम्मीद है कि यह मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी चौड़ी होगी। इससे केबिन में ज्यादा स्पेस मिलेगा। आंतरिक रूप से कोडनेम Q2Xi वाली नई पीढ़ी की हुंडई वेन्यू संभवतः पावरट्रेन विकल्पों की वर्तमान फसल के साथ जारी रहेगी।

हम कोरियाई कार निर्माता के लाइन-अप में कुछ नए इंजन विकल्प भी देख सकते हैं। कथित तौर पर एक पेट्रोल हाइब्रिड इंजन  पाइपलाइन में है और अगर ऐसा है तो यह निश्चित रूप से नई पीढ़ी की वेन्यू के साथ शुरुआत कर सकता है। हुंडई अगले महीने भारत में क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी।