नई जेनरेशन हुंडई टक्सन भारत में इसी साल होगी लॉन्च, मिलेंगे ADAS जैसे फीचर्स  

hyundai tucson-2

नई जेनरेशन हुंडई टक्सन इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा और इसे कनेक्टेड टेक, ADAS आधारित फीचर्स आदि की सुविधा मिलेगी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने भारतीय बाजार के लिए टक्सन के चौथे जेनरेशन को लॉन्च करने की पुष्टि की है। नई टक्सन को इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने पर इस कार का मुकाबला जीप कंपास, फॉक्सवैगन टिगुआन, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों से होगा।

भारत में नई टक्सन की कीमत 23 लाख रुपए से लेकर 31 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो भारत में इस पांच-सीटर एसयूवी को 2.75 मीटर के व्हीलबेस वाला एलडब्ल्यूबी वर्जन भी प्राप्त हो सकता है और इसमें यूरो-स्पेक मॉडल की तुलना में रूमियर रियर सीट और बढ़ा हुआ बूटस्पेस मिलेगा।

नई हुंडई टक्सन का डिजाइन भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में काफी अलग होगा और यह ब्रांड के नए सेंसियस स्पोर्टीनेस डिज़ाइन दर्शन का पालन करेगी। यही डिजाइन फेसलिफ़्टेड वेन्यू, अपडेटेड क्रेटा और नई जेनरेशन वेर्ना जैसे आगामी मॉडलों में भी देखने को मिलेगा। कंपनी भारत में नई टक्सन के साथ-साथ आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक को भी पेश करेगी।

hyundai tucson

एक्सटीरियर में टक्सन को पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न फ्रंट ग्रिल, त्रिकोणीय आकार के एलईडी डीआरएल, नए डिजाइन वाले 18-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील, शार्प बॉडी पैनल, मस्कुलर कैरेक्टर लाइन, आयताकार व्हील आर्चिज और बिल्कुल नई एलईडी टेल मिलेगा। यह ब्रांड के पोर्टफोलियो में अलकाजार के ऊपर स्थित होगी।

अपडेट के साथ टक्सन का इंटीरियर भी ज्यादा प्रीमियम और फीचर से भरपूर होगा और फीचर्स के रूप में इसे 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड टेक, ADAS आधारित फीचर्स और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी के साथ 6 एयरबैग, एयर प्यूरीफायर, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील आदि भी पैकेज का हिस्सा होगा।

hyundai tucson-3

2022 हुंडई टक्सन के साथ संभवतः 2.0-लीटर, नेचुरली-एस्पिरेटेड, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर सीआरडीआई, 4-सिलेंडर डीजल इंजन को जारी रखा जाएगा, जबकि टॉप-एंड ट्रिम्स में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलने की संभावना भी अधिक है। कंपनी भारत में महीने हुंडई वेन्यू के फेसलिफ्ट वर्जवन को भी लॉन्च करेगी और इसके डिजाइन में मामूली बदलाव के साथ-साथ कुछ नया फीचर्स भी दिया जाएगा।