नई जेनरेशन हुंडई टक्सन का भारत में 13 जुलाई को होगा डेब्यू

hyundai tucson-2

2022 हुंडई टक्सन का 13 जुलाई 2022 को भारत में डेब्यू होने वाला है और इसे नए फीचर्स के साथ-साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव मिलेंगे

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) आगामी 13 जुलाई 2022 को भारत में नई जेनरेशन टक्सन का डेब्यू करने जा रही है, जो कि अपने चौथे जेनरेशन में है। इस तरह इस डेब्यू के बाद कंपनी इसकी कीमतों का खुलासा कभी भी कर देगी और आने वाले हफ्तों में नई टक्सन के लिए बुकिंग की शुरूआत भी होगी।

नई जेनरेशन हुंडई टक्सन को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इस प्रीमियम एसयूवी को सितंबर 2020 में पेश किया गया था। विदेशी बाजारों में यह ब्रांड के नए सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन फिलॉसफी का पालन करती है और कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी के साथ अपने लाइनअप को विस्तार दिया है।

वास्तव में नई टक्सन की तरह फ्रंट डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुई 2022 वेन्यू को प्राप्त हुआ है और आगामी क्रेटा फेसलिफ्ट और नई जेनरेशन वेर्ना भी इसका पालन करेगी। नई टक्सन को एक्सटीरियर में बदलाव मिल रहा है और इंटीरियर के साथ-साथ केबिन में आराम, मनोरंजन, कनेक्टिविटी, सहायता और सुरक्षा सुविधाओं की एक लंबी सूची है।

hyundai tucsonएक्सटीरियर में 2022 हुंडई टक्सन के साथ एक पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न फ्रंट ग्रिल है और यह नए त्रिकोणीय वाले हेडलाइट्स से लैस है। इसे नए डिजाइन वाले 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसमें एक बड़ा ग्रीनहाउस, व्हील आर्चिज, नए एलईडी टेल लैंप, नया बूटलिड और नया रियर बंपर मिल रहा है।

2022 हुंडई टक्सन को फीचर्स के रूप में संभवतः ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, नया ब्लूलिंक कनेक्टिविटी मिलेगा। इसके साथ ही यह ADAS-आधारित सुरक्षा सुविधाएँ, कई एयरबैग और पैनोरेमिक सनरूफ से लैस होगी।

new hyundai tucsonहालाँकि हम एसयूवी के पावरट्रेन में किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं करते हैं और इस तरह यह 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ बरकरार रहेगी। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी का इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला जीप कंपास, फॉक्सवैगन टिगुआन, स्कोडा कोडियाक और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस जैसी कारों से होगा।