भारत में नई जेनरेशन हुंडई टक्सन एसयूवी आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

hyundai tucson

नई जेनरेशन हुंडई टक्सन एसयूवी को एक्सेटेरियर व इंटीरियर में बड़े पैमाने पर अपडेट दिया गया है और इसमें कई नए फीचर्स भी होंगे

हुंडई ने सितंबर 2020 में वैश्विक लेवल पर अपनी प्रमुख एसयूवी हुंडई टक्सन के नए जेनरेशन का अनावरण किया था। हालाँकि भारत में अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि अब भारत में इसकी लॉन्च काफी करीब है, क्योंकि इसे पिछले कुछ दिनों में भारत में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

इसी कड़ी में भारत में नई जेनरेशन हुंडई टक्सन को एक बार फिर से देखा गया है और इस बार कार बिना किसी कवर के थी। इसलिए इसके डिजाइन के बारे में स्पष्ट तौर पर जानकारी मिल रही है। तस्वीरों से यह भी स्पष्ट है कि ये कोई टेस्टिंग यूनिट नहीं है, बल्कि उत्पादन मॉडल है। इससे कार के व्हाइट व ब्लैक कलर की भी पूष्टि हो रही है।

नई जेनरेशन टक्सन का डिजाइन इसके आउटगोइंग मॉडल की तुलना में काफी शॉर्प है और इसमें शार्क-टीथ-स्टाइल की टेललाइट्स को देखा जा सकता है। रियर बम्पर में इंटीग्रेटेड पार्किंग लाइट, फ़ॉक्स डिफ्यूज़र और फ़ॉक्स बैश प्लेट है। एसयूवी को सी-पिलर पर स्पोर्टी मशीन-कट अलॉय व्हील्स के साथ सिल्वर-फिनिश्ड इंसर्ट भी मिलते हैं।2022 Hyundai Tucson Spotted नई जेनरेशन हुंडई टक्सन एसयूवी के सामने वाले हिस्से में एक बड़ी ग्रिल मिलेगी, जिसमें एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर बड़े करीने से लगे है। मेन एलईडी हेडलैम्प्स क्रेटा और वेन्यू के समान फ्रंट बंपर के नीचे है, जबकि एसयूवी के चारों तरफ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग है, जो कि इसे मस्कुलर लुक देने में मदद करते हैं।

टक्सन के इंटीरियर में भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है और इंटरनेशनल वर्जन में बटरफ्लाई स्टाइल स्टीयरिंग व्हील, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एचवीएसी कंट्रोल के लिए टचस्क्रीन है। यह एसयूवी ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले), ई-पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट से लैस है।2022 Hyundai Tucson Spotted इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे छह एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस आदि भी भी दिया गया है। हालाँकि नई जेनरेशन टक्सन के पावरट्रेन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड विकल्पों के साथ-साथ कई पेट्रोल और डीजल विकल्प मिलते हैं।

हालाँकि भारतीय बाजार में कंपनी नई हुंडई टक्सन को हाइब्रिड/प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प के साथ भी पेश कर सकती है। वर्तमान में भारत में हुंडई टक्सन की कीमत 22.69 लाख से 27.47 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इस तरह नई कार की कीमत मौजूदा मॉडल के मामले में थोड़ा ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला जीप कंपास, सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस के साथ-साथ टाटा हैरियर व एमजी हेक्टर जैसी कारों से भी है।