नई जेनरेशन हुंडई क्रेटा की बिक्री 1 साल में 1.21 लाख यूनिट के पार

2020 Hyundai Creta

भारत में हुंडई क्रेटा को साल 2015 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस मिड-साइज एसयूवी की देश में 5.8 लाख से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने पिछले साल 17 मार्च 2020 को भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी हुंडई क्रेटा (New-Gen Hyundai Creta) को लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक इस मिड साइज एसयूवी की देश में 1.21 लाख यूनिट की बिक्री की जा चुकी है। कंपनी ने इस बात की जानकारी देते हुए खरीददारों से मिले क्रेटा के फीडबैक को लेकर काफी खुशी जाहिर की है और अपने खरीददारों को धन्यवाद दिया है।

भारत में हुंडई क्रेटा को पहली बार साल 2015 में लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक इस कार की भारत में 5.8 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है। इसके अलावा हम ​​निर्यात की बात करें तो यहाँ भी क्रेटा एक सफल कार बनकर उभरी है। हुंडई ने भारत से क्रेटा की 2.16 लाख इकाइयों को निर्यात करने में कामयाबी हासिल की है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि यह अनुकरणीय उपलब्धि हुंडई की उस निर्माण गुणवत्ता और सेगमेंट फर्स्ट की अग्रणी विशेषताओं का प्रमाण है जो हम अपने समझदार ग्राहकों को प्रदान करते हैं। हमें विश्वास है कि हमारे स्मार्ट भारतीय ग्राहक हुंडई कारों का चयन करना जारी रखेंगे, जो सेगमेंट में बेंचमार्क को फिर से परिभाषित कर रही हैं।

2020 Hyundai Creta6

क्रेटा की नई पीढ़ी को कई नई तकनीकों के साथ पेश किया गया है और कंपनी के अनुसार 51 प्रतिशत से ज्यादा खरीददार कार के टॉप वेरिएंट SX और SX (0) ट्रिम्स का विकल्प चुनते हैं। क्रेटा के डीजल एडिशन के खरीददार करीब 60 प्रतिशत तक हैं, जबकि 20 प्रतिशत बिक्री ऑटोमेटिक पावरट्रेन से मिली है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल हैं।

हुंडई इंडिया भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को E, EX, S, SX और SX (O) के साथ 5 ट्रिम में बेचती है, जिसकी कीमत 10 लाख रूपए से लेकर 17.54 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। इस मिड साइज एसयूवी के दूसरे जेनरेशन का ऑटो एक्सपो 2020 में अनावरण किया गया था, जबकि इसकी बिक्री मार्च 2020 में शुरू हो गई थी।

2020 Hyundai Creta6

नए जेनरेशन के लॉन्च के बाद से ही इस एसयूवी ने बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने सिबलिंग किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को पछाड़ने में कामयाब रही है। इस वक्त यह एसयूवी पिछले कई महीनों से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। यह मिड साइज एसयूवी वर्ष की दूसरी छमाही में एक से अधिक अवसरों पर देश में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी के रूप में उभरी है। हुंडई जल्द ही 7 सीटर Alcazar का डेब्यू करने वाली है, जिसे जल्द ही भारत में लांच किया जाएगा।