नई जनरेशन होंडा अमेज अगले साल होगी लॉन्च, मिलेंगे ADAS जैसे एडवांस फीचर्स

2023 honda accord
2023 honda accord

नई जनरेशन होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान के 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह अपने प्लेटफॉर्म को आने वाली मिड-साइज एसयूवी के साथ साझा कर सकती है

होंडा कार्स इंडिया कुछ महीनों में भारतीय बाजार में अपनी एलिवेट एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है और इसका डेब्यू 6 जून को होगा। इसके अलावा कार निर्माता 2024 में अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान के नए जनरेशन को लॉन्च कर सकती है। नई 2024 होंडा अमेज की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इसके डिजाइन, इंटीरियर और प्लेटफार्म में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट्स की मानें तो सेडान का नया मॉडल मौजूदा आर्किटेक्चर के मॉडिफाइड वर्जन पर बनाया जाएगा। यह वही प्लेटफॉर्म है जिस पर होंडा एलिवेट एसयूवी आधारित है। नई अमेज का डिजाइन और स्टाइलिंग नई सिटी सेडान और ग्लोबल स्पेक एकॉर्ड से प्रेरित हो सकता है। इसके अलावा साल 2024 में लॉन्च होने पर नई जेनेरशन होंडा अमेज़ को ADAS तकनीक भी मिलेगी।

होंडा सेंसिंग सुइट एडवांस सेफ्टी और ड्राइवर-सहायक तकनीकों की पेशकश करता है, जिसमें लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, कोलीजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर वार्निंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट शामिल है।

नई जनरेशन होंडा अमेज

इसके अलावा, नई 2024 होंडा अमेज में नया इंटीरियर लेआउट व ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है। इसके बाकी फीचर्स मौजूदा जेनरेशन से आगे बढ़ाए जाएंगे जिनमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फंक्शन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम आदि शामिल हैं।

नई 2024 होंडा अमेज में समान 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल होगा, जो 90 एचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इसे कोई डीजल इंजन नहीं मिलने वाला है।

honda WR-V-4

जेनेरशन चेंज के साथ अमेज कॉम्पैक्ट सेडान की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। मौजूदा समय में कंपनी अपनी इस सेडान को कुल 5 वेरिएंट में बेचती है। वर्तमान में होंडा अमेज भारतीय बाजार में 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है।