भारतीय बाजार में नई जेनेरशन होंडा अमेज फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

honda accord
Representational

नई जेनेरशन होंडा अमेज नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें नया डिज़ाइन और अधिक सुविधाएँ मिलेंगी

वर्तमान में होंडा कार्स इंडिया के पोर्टफोलियो में अमेज, सिटी और एलिवेट शामिल हैं। कंपनी ने पिछले साल एलिवेट मिडसाइज एसयूवी को तीसरे वाहन के रूप में पेश किया था और इसे ग्राहकों द्वारा सराहा गया है। वर्तमान में एलिवेट होंडा के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। होंडा एलिवेट अब भारतीय सशस्त्र बलों के लिए देश भर के कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (सीएसडी) में सिटी और अमेज़ के साथ उपलब्ध है।

वहीं कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की बात करें तो नई पीढ़ी के मॉडल के साथ यह भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में अपना भविष्य तय करने के लिए तैयार है, जिसके त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है। तीसरी पीढ़ी की अमेज़ दूसरी पीढ़ी के मॉडल की जगह लेगी जो भारतीय बाजार में 2018 से मौजूद है।

एक सब 4 मीटर वाहन होने के नाते होंडा अमेज़ को बेहतर मूल्य निर्धारण और लाभप्रदता कारकों के कारण भारत सरकार से कर लाभ प्राप्त है। कथित तौर पर तीसरी जेनेरशन अमेज अपने मौजूदा प्लेटफॉर्म को छोड़कर छोटे व्हीलबेस वाले सिटी प्लेटफॉर्म के संशोधित संस्करण पर आधारित होगी।

2021 Honda Amaze-2

वर्तमान अमेज़ उस समय के होंडा एकॉर्ड के डिज़ाइन का रूपांतरण था। संभावना है कि आने वाली तीसरी पीढ़ी की अमेज़ वैश्विक स्तर पर बिक्री पर मौजूदा अकॉर्ड या सिविक के समान डिज़ाइन डीएनए को धारण करेगी। जहाँ तक ​​इंटीरियर की बात है, उम्मीद है कि तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज़ को एक नया केबिन लेआउट मिलेगा, संभवतः एलिवेट पर देखा गया बहुत बड़ा, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन सेटअप होगा। लागत को नियंत्रण में रखने के लिए भारत में अन्य होंडा मॉडलों के साथ आंतरिक घटकों को साझा करने की संभावना है।

तीसरी पीढ़ी की अमेज़ के लिए होंडा को मौजूदा मॉडल से 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ले जाने की उम्मीद है। यह इंजन 90 एचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। होंडा ने भारत में डीजल इंजन बंद कर दिया है, जिसका मतलब है कि नई अमेज़ मौजूदा कार की तरह अकेले पेट्रोल इंजन के साथ बेची जाएगी।

2021 Honda Amaze-3
current amaze

होंडा इस साल की दूसरी छमाही में संभवतः दिवाली 2024 सीज़न के आसपास नई अमेज़ को लाएगी। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला नई जेनेरशन मारुति डिजायर, हुंडई औरा और टाटा टिगोर से होता रहेगा।