नई जेनेरशन होंडा अमेज़ भारत में अगले साल होगी लॉन्च, कई नई खूबियों से होगी लैस

2023 honda accord
2023 honda accord

होंडा भारतीय बाजार में अगले साल नई जनरेशन अमेज़ को लॉन्च कर सकती है और यह कॉम्पैक्ट सेडान अपने प्लेटफॉर्म को ब्रांड की आगामी मिड-साइज एसयूवी के साथ साझा कर सकती है

होंडा कार्स इंडिया भारतीय बाजार में इस साल के मध्य तक अपनी नई मिडसाइज एसयूवी को पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी अमेज़ के नए जेनेरशन मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसे वर्ष 2024 में लॉन्च किया जाना है। वर्तमान सेकंड-जेन मॉडल को 2018 में लॉन्च किया गया था और इसे 2021 में मिड-लाइफ अपडेट मिला था।

डिज़ाइन के मामले में नई जेनेरशन अमेज़ ब्रांड की नवीनतम डिज़ाइन दिशा का अनुसरण करेगी, जो वर्तमान सिटी और अंतर्राष्ट्रीय स्पेक एकॉर्ड जैसी नवीनतम सेडान के अनुरूप होगी। इसका मतलब है कि हम एक नए डिजाइन की उम्मीद कर सकते हैं जो मौजूदा मॉडल से काफी अलग है, इस प्रकार यह एक ताज़ा अपील देगी।

केबिन के अंदर लेआउट को संशोधित किया जाना तय है और नई अमेज़ कई नई तकनीकी सुविधाओं के साथ आएगी। इसमें होंडा के नवीनतम इंटरफेस के साथ एक नई फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट यूनिट शामिल है। अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए, तो नई जेनेरशन अमेज़ मौजूदा पीएफ2 प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित होगी और इसके आने वाली मिड-साइज़ एसयूवी पर भी ड्यूटी करने की संभावना है।

2021 Honda Amaze-2

पावरट्रेन की बात करें तो सेडान परिचित 1.2-लीटर i-VTEC इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 90 एचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करेगा। होंडा ने हाल ही में अपने लाइन-अप से 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन को बंद कर दिया है। अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले BS6 चरण 2 RDE उत्सर्जन मानदंडों के कारण डीजल पावरट्रेन पैकेज का हिस्सा नहीं होगा।

तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज़ के भारत में 2024 के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है। एक बार लॉन्च होने के बाद यह अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई औरा और टाटा टिगोर के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता को फिर से तेज कर देगी। वहीं मारुति सुजुकी डिजायर को 2024 में एक नई पीढ़ी का मॉडल भी मिलेगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों अपडेटेड सेडान एक दूसरे के खिलाफ कैसे खड़ी होती हैं।

2021 Honda Amaze

होंडा ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो से जैज़ और WR-V को हटा दिया है और इस तरह अब यह सिटी सेडान और अमेज़ की बिक्री करती है। होंडा अमेज़ को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए 10 साल हो गए हैं और कंपनी ने इसकी 5.3 लाख से अधिक यूनिट बेचने में कामयाबी हासिल की है, जो भारत में कंपनी की बिक्री का लगभग 53 प्रतिशत है।