भारत में नई जेनरेशन होंडा अमेज सेडान की बिक्री हुई 2 लाख यूनिट के पार

2021 honda amaze facelift-6

भारत में होंडा अमेज सेडान के दोनों जेनरेशन की बिक्री का कुल आंकड़ा 2013 से लेकर 2021 तक 4.6 लाख यूनिट का रहा है

होंडा कार्स इंडिया ने आज घोषणा की है उनकी सब-4-मीटर सेडान अमेज की नई जेनरेशन ने भारतीय बाजार में एक नई उपलब्धि हासिल की है। अमेज को भारत में पहली बार 2013 में लॉन्च किया गया था और य़ह इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान में से एक रही है। कंपनी ने इस सेडान को मई 2018 में नया जेनरेशन अपडेट दिया था और यह देश में एक सफल कार बनकर उभरी है।

दरअसल भारत में नई जेनरेशन अमेज़ की बिक्री 2 लाख यूनिट को पार कर गई है। इस कार ने यह उपलब्धि केवल 2.5 सालों में हासिल की है, जबकि पहली जेनरेशन और दूसरे जेनरेशन दोनों को मिलाकर अमेज की कुल बिक्री 4.6 लाख यूनिट की रही है। इस तरह अमेज भारत में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर भी उभरी है।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ Mr. गाकु नाकानिशी ने इस उपलबधि पर कहा है कि होंडा अमेज़ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उत्पाद है और यह अपने सेगमेंट में मजबूत बाजार स्थिति का आनंद ले रही है। अमेज को विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है और ग्राहकों से इसे प्राप्त होने वाला प्यार और समर्थन इसकी व्यापक स्वीकृति के लिए बहुत कुछ कहता है।उन्होंने कहा कि अमेज देश की सबसे अधिक बिकने वाली सेडान में शुमार है। दूसरे जेनरेशन की अमेज की 200,000वीं यूनिट की डिलीवरी होंडा कार्स इंडिया परिवार के लिए गर्व का क्षण है और इस तरह के और ज्यादा श्रेणी-परिभाषित उत्पादों को पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। अमेज उन ग्राहकों के लिए बढ़िया विकल्प है जो बेहतर स्थिति और आराम की उम्मीद करते हैं।

बता दें कि होंडा अमेज के नई जेनरेशन के इंजन और ट्रांसमिशन लाइनअप में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें पहला इंजन 88 एचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।इसी तरह दूसरा इंजन 5 स्पीड मैनुअल सेटअप के साथ 80 एचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 100 एचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। होंडा अमेज अपने 1.5-लीटर, डीजल इंजन के साथ देश में सबसे अधिक ईंधन कुशल कारों में से एक है।

होंडा अमेज सेडान की खरीद पर 2 साल से लेकर 10 साल (शर्तों के साथ) तक की आकर्षक वारंटी देती है। फीचर्स और सेफ्टी के लिए इस कार को ड्यूल एयरबैग, ईसीयू इम्मोबिलाइज़र सिस्टम, आइसोफिक्स सीटें, एबीएस और ईबीडी आदि मिलते हैं, जबकि बेहतर सहायक पार्किंग के लिए रियर कैमरा डिस्प्ले मिलता है।