नई जेनरेशन फॉर्च्यूनर सनरूफ और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ अगले साल होगी लॉन्च

toyota-fortuner-2.jpg

तीसरी जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर की अगले साल कई उन्नत फीचर्स, नए इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग और डीजल/हाइब्रिड इंजन के साथ बिक्री पर जाने की संभावना है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस साल की शुरूआत में भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर के फेसलिफ़्ट वर्जन को लॉन्च किया था। फेसलिफ्ट वर्जन के साथ एसयूवी के एक्सटेरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए गए है, जबकि कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। कंपनी ने इसके साथ ही एसयूवी के एक टॉप वेरिएंट लिजेंडर को भी लॉन्च किया था।

इसके साथ ही टोयोटा ने 2.8-लीटर जीडी सीरीज डीजल इंजन को लगभग 204 पीएस की अधिकतम पावर और 500 न्यूटन मीटर के पीक टॉर्क के उत्पादन के लिए अपग्रेड किया गया था। कई महीनों से टोयोटा फॉर्च्यूनर के नए जेनरेशन की अटकलें हैं और माना जा रहा है कि मौजूदा म़ॉडल के मुकाबले नए जेनरेशन में ज्यादा अपग्रेड देखने को मिलेंगे।

वर्तमान जेनरेशन की फॉर्च्यूनर को भारत में पिछले साढ़े चार सालों बेचा जा रहा है, लेकिन इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है और यह अपने प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लॉस्टर के मुकाबले अब भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। इसके बावजूद कंपनी और भी ज्यादा खरीददीरों को लुभाने के लिए नए जेनरेशन को पेश करने पर विचार कर सकती है।

toyota fortuner legender

टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया जेनरेशन 2022 में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर जाएगी, इसलिए यह उम्मीद है कि इसके ग्लोबल प्रीमियर के कुछ महीनों बाद भारत में इसके नए जेनरेशन को लॉन्च किया जा सकता है। फॉर्च्यूनर अपने आईएमवी प्लेटफॉर्म को हिल्क्स पिकअप ट्रक के साथ साझा करता है और तीसरे जेनरेशन में कई मैकेनिकल अपडेट के साथ-साथ लैडर फ्रेम चेसिस में सुधार देखने को मिलेगा।

नई फॉर्च्यूनर में नए ड्राइवर-सहायक और सुरक्षा सुविधाओं की पेशकश के साथ-साथ इन-कार कनेक्टिव साइड में सुधार होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर की ऑफ-रोड क्षमताओं में भी काफी सुधार किया जाएगा और आसान गतिशीलता के लिए एक नया इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग पेश किया जाएगा।

2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर भी इलेक्ट्रॉनिक रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल तकनीक से लैस होगी और इसे सनरूफ, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया जा सकता है। पावर देने के लिए डीजल इंजन को कड़े उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि माइलेज में सुधार करने में भी मदद कर सकता है।