भारत में नई जेनरेशन Volvo S60 सेडान अगले साल होगी लॉन्च

New-Gen Volvo S60

नई वोल्वो एस60 संभवतः केवल 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी, जो आठ-स्पीड ऑटो के साथ होगा

वोल्वो कार्स इंडिया (Volvo Cars India) भारत में नई पीढ़ी की वोल्वो एस60 (New-Gen Volvo S60 Sedan) सेडान को इस साल के अंत में घरेलू बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है और अब इसके 2021 की पहली तिमाही में शुरुआत होने की पुष्टि की गई है।

आपको बता दें कि तीसरी पीढ़ी की वोल्वो एस 60 का 2018 में ग्लोबल प्रीमियर किया गया था और इसे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ग्राहकों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसलिए अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। यह स्वीडिश लक्जरी कार निर्माता साल 2011 और 2019 के बीच आठ साल तक दूसरी पीढ़ी की S60 सेडान बेची है।

नई कार कंपनी के माडर्न एसपीए (स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जिसे यूरो NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में पूरे पांच अंक प्राप्त होते हैं। कंपनी ने सेडान की लक्जरी, आराम और सुरक्षा पर जोर दिया है। इसके एक्सटेरियर में ज्यादा स्टाइल और परिपक्व सुधार देखने को मिलता है।

New-Gen Volvo S60
New Volvo S60 Polestar Engineered

कार में सिग्नेचर थोर के हैमर एलईडी हैडलैंप्स, डुअल पार्ट फ्रंट ग्रिल सेक्शन, सी-शेप टेल लैम्प असेंबली, एलिगेंट बॉडी लाइन्स, एक बड़ी ग्रीनहाउस और रेकड विंडशील्ड देखने को मिलती है। वोल्वो का मानना है कि कंपनी ज्यादा एंट्री लेवल के मॉडल पेश करके नए ग्राहकों को लुभाने में कामयाब होगी, जिसमें यह नई सेडान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

पावर देने के लिए आगामी वोल्वो S60 को केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और इसे 2.0-लीटर चार सिलेंडर गैसोलीन मोटर मिलेगा। हालांकि यह अलग-अलग देशों में अलग पावर और टॉर्क आउटपुट में बेचा जाता है, जो कि 190 hp की पावर और 390 hp की पावर के लिए के लिए रेट की गई है।

कंपनी भारत में XC40 में टर्बोचार्ज्ड T4 वैरिएंट के साथ पेश करना जारी रखेगी, जबकि भारत में नई Volvo S60 सेडान का मुकाबला ऑडी ए4 (Audi A4), बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज (BMW 3-Series), मर्सिडीज सी-क्लास (Mercedes C-Class) और जगुआर एक्सई (Jaguar XE) जैसी कारों से होगा। वोल्वो अगले साल भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक SUV वोल्वो XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) को भी लॉन्च कर सकती है।