नई जेनरेशन Skoda Octavia फरवरी 2021 में होगी लॉन्च

2020 Skoda Octavia2

नई जेनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया (Skoda Octavia) को भारत में 1.5-लीटर (150 PS/250 Nm) और 2.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल (190 PS/320 Nm) इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है

दुनिया भर में स्कोडा (Skoda) के पोर्टफोलियो में स्कोडा ऑक्टेविया (Skoda Octavia) सबसे लोकप्रिय पेशकश में से एक है और कंपनी ने पिछले साल ही यूरोपीय बाजार के लिए इस कार के चौथे जेनरेशन के मॉडल की शुरूआत की है। इसी कड़ी में अब निर्माता अगले साल फरवरी तक इस कार के चौथे जेनरेशन को भारत में पेश करने की योजना बनाई है।

इसके पहले स्कोडा ने इस कार को नए उत्सर्जन मानदंडो के हिसाब से न होने के कारण भारत में बंद कर दी थी। जर्मन स्वामित्व वाली इस चेक कार निर्माता के पास इस साल के अंत तक भारत में नए जेनरेशन के मॉडल को लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन भारत सहित दुनिया भर में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण लॉन्च की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा।

कंपनी ने एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि स्कोडा अपनी ऑक्टेविया (Octavia) को फरवरी 2021 में सीकेडी रूट के माध्यम से लाएगी। कंपनी विदेशी बाजारों में नई ऑक्टेविया को अलग-अलग पावरट्रेन के साथ पेश करती है, लेकिन उम्मीद है भारत में ऑक्टेविया को 1.5-लीटर TSI EVO टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो 150 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेशन करती है।

2020 Skoda Octavia1

इसी तरह कार को एक और 2.0-लीटर के TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो 190 PS की पावर 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि ऑयल बर्नर को लॉन्च करने उम्मीद नहीं है। हालांकि बाद में 2.0-लीटर के TDI EVO डीजल इंजन को पेश किया जा सकता है। ट्रांसमिशन में संभवतः 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑप्शन के रूप में 7-स्पीड डीएसजी ऑटो भी पैकेज का हिस्सा हो सकता है।

चौथे जेनरेशन की यूरो-स्पेक ऑक्टेविया में मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच का वर्चुअल कॉकपिट, बिल्ट-इन ईस्म और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच का हेड-अप डिस्प्ले- जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, पांच यूएसबी-सी पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, साथ ही 3-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी है।

2020 Skoda Octavia3

हालांकि भारत में नई कार को यूरो-स्पेक मॉडल के विपरीत कुछ कम फीचर्स के साथ पेश करेगी। भारत में नई ऑक्टेविया की कीमत 17 लाख से लेकर 20 लाख रुपए तक हो सकती है और भारत में इसका मुकाबला हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra) और होंडा सिविक (Honda Civic) से होगा।