अगले साल होगी Mahindra की नई Scorpio, XUV500 और XUV300 इलेक्ट्रिक लॉन्च

2020 Mahindra XUV 500 Rendering

महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अगले साल तक महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio), महिन्द्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) और महिन्द्रा ई-एक्सयूवी300 (Mahindra eXUV300) को भारत में लॉन्च कर सकती है

महिंद्रा अगले साल तक अपने नए जेनरेशन की कई कारों को पेश करने करने के लिए तैयार है और इसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio), महिन्द्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) और महिन्द्रा ई-एक्सयूवी300 (Mahindra eXUV300) जैसे तीन बड़े नाम है। इसके अलावा नई जेनरेशन की महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) को भी हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा  है।

महिन्द्रा ने इस साल फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में अपने भविष्य की योजनाओं की झलक को पेश किया था और कई नए वाहनों को शोकेश किया था। अब कंपनी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले एक-डेढ़ साल में अपने कई नए वाहन लॉन्च कर सकती है। लिहाजा हम इस लेख में आपको महिन्द्रा की इन आगामी कारों के बारे में जानकारी देंगेः

आने वाले महीनों में ऑफ रोडर थार (Mahindra Thar) के लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि अन्य दो मॉडलों के बारे में अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि ये कारें केवल 2021 तक शोरूम में आ सकती हैं। कंपनी साल 2011 से ही महिन्द्रा एक्सयूवी 500 का प्रोडक्शन कर रही है और अब यह दूसरे जेनरेशन में प्रवेश करने जा रही है।

2021 Mahindra XUV 500

दूसरे जेनरेशन की महिन्द्रा एक्सयूवी 500 को नया फ्रंट ग्रिल, रिडिजाइन्ड हेडलाइट्स, वर्टिकल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, रियर बंपर, फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स के साथ नया फ्रंट फेशिया मिलेगा। इंटीरियर में बटन का कम इस्तेमाल होगा और नया डिज़ाइन वाला डैशबोर्ड मिलने के साथ साथ इसे बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, अपग्रेडेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिपोज्ड एसी वेंट्स मिलेंगे।

संभवतः 2021 के मार्च-अप्रैल में लॉन्च होने जा रही इस एसयूवी में 180 hp के साथ एक 2.2 लीटर डीजल और 190 hp के साथ एक ऑल-न्यू 2.0 लीटर पेट्रोल का इस्तेमाल किया जायेगा और यह मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में होगी। नई कार संभवतः ज्यादा मजबूत होगी और इसे 5-स्टार ANCAP सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हो सकती है। इसे ऑल-न्यू मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा।

2021 Mahindra Scorpio

महिंद्रा स्कॉर्पियो (2021 Mahindra Scorpio) को पहली बार पूरी तरह से नया लुक मिलने जा रहा है और ये अपने वर्तमान मॉडल से बिल्कुल अलग दिखेगी। कहा जा रहा है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो की नई जेनरेशन को डेवपल करने के लिए महिंद्रा थार की तरह ही फ्रेम चेसिस का इस्तेमाल करेगी। इसके जरिए कंपनी अपनी बिक्री को छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ाने का प्रयास करेगी।

नई जेनरेश को नई टेलगेट और एलईडी टेल लैंप्स मिलेंगे और इंटीरियर में वायरलेस चार्जर, HUD, बड़ा टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे इक्वीपमेंट के साथ नए डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल की सुविधा होगी। नई स्कार्पियो को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ एक नया 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा यह कई नए फीचर्स और सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस होगी। कंपनी संभवतः नई स्कॉर्पियो को जून 2021 के बीच लॉन्च कर सकती है।

Mahindra Exuv 300

new इस साल फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में डेब्यू करने वाली महिन्द्रा ई-एक्सयूवी300 (Mahindra eXUV300) में भी उपर्युक्त कारों की तरह नए डिज़ाइन एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। ये कार ICE SUV पर बेस्ड होगी और मार्केट को हिट करने वाली सभी खूबियों से लैस होगी। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि ये कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी Mahindra XUV300 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट है और MESMA 350V पावरट्रेन द्वारा संचालित है।

कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक वेरिएंट डीसी फास्ट चार्जर के साथ दो बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हो सकती है और 300 किमी से ज्यादा की हाई ड्राइविंग रेंज देगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जुलाई और सितंबर 2021 के बीच लॉन्च कर सकती है। भारत की सड़कों पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक (Tata Nexon EV) से होगा।