टेस्टिंग के दौरान दिखी नई जेनरेशन Hyundai Elite i20

2020 Hyundai I205

हुंडई एलीट आई20 की तीसरी जेनरेशन को इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें इंटीरियर और एक्सटेरियर में कई अपग्रेड होंगे

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) के पोर्टफोलियो में हुंडई एलीट i20 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है। इस कार के पहले ही हुंडई ग्रैंड आई 10 और क्रेटा अपग्रेड प्राप्त कर चुकी हैं, जबकि एलीट आई 20 का भारत में बड़ी बेसब्री से इंजतार किया जा रहा है और यह भारत में कंपनी की अगली सबसे बड़ी लॉन्च होगी।

नई जेनेरशन हुंडई क्रेटा लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में काफी सफल रही है, जबकि अब हुंडई को नई आई20 से भी काफी उम्मीदें है। कंपनी ने इस साल की शुरूआत में यूरो-स्पेक हुंडई i20 से पर्दा हटाया था। भारत में हुंडई एलीट I20 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि Hyundai Elite i20 बी2 हैचबैक सेगमेंट में भारत में तीसरी जेनरेशन होगी और इसकी लॉन्च अगस्त में होनी थी, लेकिन भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। वीडियो में दिखा मॉडल हुंडई एलीट i20 का टॉप वेरिएंट लगता है क्योंकि इसमें नए डिजाइन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा स्टॉप लैंप और अपग्रेड बम्पर के साथ टेल लैंप के लिए नया एलईडी ग्राफिक्स दिखता है।

फ्रंट में स्लीकर हेडलैम्प्स, नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नया बम्पर और स्पोर्टियर फेयर लैंप सेक्शन शामिल होंगे। वीडियो में शार्क फिन एंटीना भी दिखाई देता है। आउटगोइंग मॉडल की तुलना में इसके डाइमेंशन अलग और बड़े हो सकते हैं। इसलिए केबिन को ज्यादा स्पेस मिलने की उम्मीद है।

इंटीरियर में फीचर्स के रूप में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई नए फीचर्स होंगे। इसके अलावा कार कई प्रीमियम इक्वीपमेंट से लैस होगी।

पावर देने के लिए हुंडई एलीट i20 में बीएस6 नार्म्स वाले तीन पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा, जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।