टेस्टिंग के दौरान दिखी नई Hyundai Elite i20, जल्द होगी लॉन्च

Upcoming Hyundai I20

भारत में नई हुंडई एलीट आई20 को सितम्बर के अंत तक या अक्टूबर में तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, यह कंपनी की भारत में अगली सबसे बड़ी लॉन्च होगी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) इस साल की शुरुआत से ही एक के बाद एक नए वाहन को लॉन्च कर रहा है, जिसमें हुंडई औरा, हुंडई वेर्ना फेसलिफ्ट, हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट और मार्च में हुंडई क्रेटा की दूसरी जेनरेशन को लॉन्च किया। अब कंपनी नई जेनरेशन की हुंडई एलीट i20 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है।

नई जेनरेशन की हुंडई एलीट i20 को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और अब यह कार एक बार फिर से पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। माना जा रहा है कि कार को फेस्टिव सीजन में यानि सितंबर के अंत में या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।

वीडियो में यह प्रीमियम हैचबैक बिना किसी कवर के देखी गई है। इस दौरान कार की उत्सर्जन टेस्टिंग की जा रही थी। एक्सटेरिय़र में कार के साथ डिजाइन में विकासवादी मोड़ देखा जा सकता है, जो कि ग्लोबल लेवल पर ब्रांड की संवेदनशील स्पोर्टी डिजाइन का पालन करती है। फ्रंट फेसिया में हेडलैम्प्स और आक्रामक फॉग लैंप हाउसिंग शामिल हैं।

रियर में सामने की ओर से चल रही मस्लक्यूलर लाइन को भी देख सकते है और डोर्स के हैंडल के नीचे रेजर-शार्प कैरेक्टर लाइन्स हैं। भारी अपडेटेड रियर प्रोफाइल में रैपराउंड एलईडी टेल लैम्प्स हैं जो उन्हें रिफ्लेक्टर स्ट्रिप से जोड़ते हैं। फ्रंट और रियर बंपर को अपग्रेड किया गया है जबकि स्टील व्हील, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, स्टॉप लैंप और रेगुलर एंटीना नोट किए जा सकते हैं।

इंटीरियर की बात करे तो कार को ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस किया जाएगा, जबकि अन्य अपेक्षित विशेषताओं में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, न्यू स्टीयरिंग व्हील, रिवाइज्ड डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट, क्रूज़ कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन आदि हैं।

पावर देने के लिए संभवत: नेचुरल एस्पिरटेड 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और वेन्यू के 1.5-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। कार 5-सीपड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्प साथ हो सकता है। कार की कीमत लगभग 5.7 लाख रूपए से लेकर 9.5 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।